Women’s Under-19 T20 World Cup: अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सौम्या तिवारी छा गईं. रविवार रात खेले गए इस मैच में भोपाल की सौम्या ने विनिंग पारी खेली. वह दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड के खिलाफ विनिंग शॉट खेल रही थीं और भोपाल में उनका परिवार खुशी से झूम रहा था. सौम्या ने जैसे ही विनिंग शॉट लगाया मां, पिता और बहन की आंखें खुशी से छलक पड़ीं. सौम्या ने भी जीत के बाद टीम की साथियों के साथ काला चश्मा… सॉन्ग पर डांस कर ग्राउंड पर जमकर जश्न मनाया.
वर्ल्डकप में सौम्या ने 4 मैच खेले और कुल 84 रन बनाए. चारों मैचों में जिताऊ पारी खेली. फाइनल मैच में भी वह आखिरी तक डटी रहीं और 24* रन बनाए. इसके बाद मैदान काला चश्मा गाने पर जमकर डांस किया. डांस वीडियो को आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है और वह वायरल हो गया है. असल में, ये जश्न इतिहास रचने का है.. इस जीत के बाद भारत में जश्न शुरू हो गया. भारत ने पहला अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया.
पिता बोले- बेटी का सपना पूरा हो गया
विश्व कप जीतने वाली टीम में भोपाल की 17 साल की सौम्या तिवारी ने भी अपने बल्ले से खेल दिखाया और 24 रन की मैच विनिंग पारी खेल इग्लैंड को हरा दिया. भोपाल की रहने वाली सौंम्या ऑलराउंडर हैं. उन्होंने परिवार और देश को वो तोहफ़ा दिया है, जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. सौम्या के पिता मनीष तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी का आज सपना पूरा हो गया. सौम्या को विश्वास था तो अपनी मेहनत पर जिसका नतीजा आज सबके सामने है. सौम्या की मां ख़ुशक़िस्मत हैं, जिनकी बेटी ने वो कर दिखाया, जिसका सपना परिवार और देश बरसों से देख रहा था.
सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने पर शुभकामनाएं दी. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की छोरियों ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है. जिसके बाद भारत में लोग जीत का जश्न मनाने लगे. ज़ाहिर है देश की इन बेटियों ने छोटी जगहों से बड़े सपने देखे और उन्हें साकार भी किया. मुश्किलें आईं ज़रूर. लेकिन उनकी परवाह नहीं की.