Chindwara Crime News: छिंदवाड़ा में ज्वैलरी की दुकान पर लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि जिस कार्बाइन के साथ लुटेरा दुकान से गहने लूटने आया था, वह बदमाश दरअसल आर्मी का भगोड़ा जवान है. उसका नाम है संतोष यादव है. संतोष छिंदवाड़ा का ही रहने वाला है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
इतना ही नहीं, पुलिस ने इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि लूट के लिए जिस हथियार (कार्बाइन राइफल) का इस्तेमाल किया गया है वह भी लूटा हुआ है. पुलिस की माने तो आरोपी ने यह कार्बाइन यूपी के गाजीपुर से विधायक सुहेब अंसारी के गनर से लूटी थी. इसको लेकर जीआरपी ने सुल्तानपुर में केस भी दर्ज किया था.
आपको बता दें कि सोमवार को आरोपी छिंदवाड़ा में सर्राफ के यहां से लूट कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बदमाश को धर दबोचा.और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.
1 Comment
Comments are closed.