अक्षय कुमार के लिए दीवानगी ऐसी… अर्जी लगाने बिहार से बागेश्वर धाम पहुंचा ये दिव्यांग

Bageshwar Dham: फिल्म स्टार्स के प्रति उनके फैंस की दीवानगी की कहानियां खूब देखने सुनने में आती हैं, लेकिन हम जिस फैन के बारे में यहां बताने जा रहे हैं, उसकी दीवनगी का लेवल ही अलग है, वह दिव्यांग है और बिहार से अपनी ट्रॉई साइकिल से बागेश्वर धाम पहुंच गया, जहां उसने सुपर स्टार […]

Akshay Kumar अक्षय कुमार Bageshwar Dham controversy Bageshwar Bala Ji Sarkar mp news MP News Update Crazy Fan
Akshay Kumar अक्षय कुमार Bageshwar Dham controversy Bageshwar Bala Ji Sarkar mp news MP News Update Crazy Fan
social share
google news

Bageshwar Dham: फिल्म स्टार्स के प्रति उनके फैंस की दीवानगी की कहानियां खूब देखने सुनने में आती हैं, लेकिन हम जिस फैन के बारे में यहां बताने जा रहे हैं, उसकी दीवनगी का लेवल ही अलग है, वह दिव्यांग है और बिहार से अपनी ट्रॉई साइकिल से बागेश्वर धाम पहुंच गया, जहां उसने सुपर स्टार अक्षय कुमार से मिलने के लिए बागेश्वर सरकार के दरबार में अर्जी लगाई है. उसकी इच्छा केवल इतनी है कि अक्षय कुमार के साथ बस एक बार डांस करने को मिल जाए.

एमपी तक से बातचीत में बिहार निवासी कुंदन कुमार ने कहा कि वह बागेश्वर धाम अर्जी लगाने आया है, बालाजी सरकार ही अब अक्षय कुमार से मुलाकात कराएंगे. दिव्यांग युवक ने अक्षय कुमार के साथ डांस करने का संकल्प लिये हुए हैं. उसने इस संकल्प की अर्जी बालाजी सरकार के समझ लगाते हुए बागेश्वर धाम में ही रुकना उचित समझा.

डेढ़ महीने से बागेश्वर धाम में डाले है डेरा
बता दें बिहार का रहने वाला कुंदन कुमार एक नेशनल डांसर है और अब उनकी इच्छा है कि वह फिल्म एक्टर अक्षय कुमार के साथ डांस करें. इसलिए वह 12 मार्च को बिहार से साइकिल चलाते हुए 8 अप्रैल को बागेश्वर धाम पहुंचा. जहां पर उसने बागेश्वर धाम के बालाजी सरकार के समक्ष अर्जी लगाते हुए मन्नत मांगी कि हे बालाजी महाराज हमारी इच्छा पूरी करते हुए एक बार अक्षय कुमार के साथ डांस करने का मौका दीजिए.

यह भी पढ़ें...

पूरा विश्वास है बाबा सुनेंगे अर्जी: कुंदन कुमार
इतना ही नहीं कुंदन कुमार एक तख्ती बनाए हुए हैं जिसमें वह अपनी लगी हुई अर्जी को लिखकर साथ चलता है. 8 अप्रैल से अब तक कुंदन कुमार बागेश्वर धाम में ही अपना डेरा डाले हुए हैं. उसका यही कहना है कि हमें पूरा विश्वास है कि बालाजी सरकार मेरी अर्जी सुनेंगे. 1 दिन ऐसा आएगा कि हम अक्षय कुमार के साथ डांस कर पाएंगे. कुंदन कुमार यह तक कहता है कि हमें बालाजी सरकार ही अक्षय कुमार तक पहुंचाएंगे या तो अक्षय कुमार बागेश्वर धाम आएंगे. फिर बाला जी सरकार की कृपा से हम अक्षय कुमार तक पहुंच जाएंगे.

अर्जी पूरी होने पर ही यहां से जाएंगे: भक्त
दिव्यांग कुंदन कुमार बताते हैं कि हम बिहार से मुंबई जा रहे थे, मगर अचानक मन में ख्याल आया कि क्यों ना बागेश्वर धाम के बालाजी सरकार के समक्ष अर्जी लगाई जाए. वही हमें अक्षय कुमार तक पहुंचाएंगे. तब हम 12 मार्च को बिहार से निकले और 8 अप्रैल को बागेश्वर धाम पहुंच गए. जहां पर हमने बालाजी सरकार के समक्ष अर्जी लगाई है. अब हम बागेश्वर धाम से तभी जाएंगे जब अक्षय कुमार से डांस करने का संकल्प पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को MP सरकार ने दी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा, जानें वजह

    follow on google news