Mandla news: मंडला में एक युवक की पिटाई के वायरल वीडियो से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने वीडियो की पुष्टि करते हुए आरोपियों की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. कल मंडला जिले के मवई थाना क्षेत्र के परसा टोला गांव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में नज़र आ रहा था कि एक युवक के हाथ पीछे की तरफ बांध दिए गए है. उस युवक पर बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोग उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे थे.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आकर वीडियो की प्रमाणिकता की जांच में जुट गई थी. वीडियो में जिस युवक की पिटाई होते नज़र रही है. पिटाई में इसको कुछ चोट आई थी जिसके बाद उसको उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में भर्ती किया गया था. अब जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक कृष्णा विश्वकर्मा पर 13 मार्च को एक बाइक चोरी के आरोप लगा था. इसकी शिकायत बिछिया थाने में दर्ज की गई थी. तभी से बाइक मालिक और उसके साथी इसकी तलाश में थे.
गांव में कर दी घेर कर पिटाई
जैसे ही युवक के गाँव में होने की खबर लगी. वैसे ही उन्होंने इसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पिटाई के बाद उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में भर्ती किया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी छुट्टी. उसकी छुट्टी होते ही बिछिया पुलिस ने उसे बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. तो बाइक चोरी के आरोपी की पिटाई के मामले में वायरल वीडियो को देखते हुए 4 लोगों के खिलाफ मवई थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिन 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसमे कमलेश यादव, रवि पारवे, हरीश दास पड़वार एवं अमर सिंह धुर्वे शामिल है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मवई थाना के अंतर्गत कुछ लोगों के द्वारा एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा गया था जो बाइक चोरी में संलग्न था, पहले तो उसकी क्लिप जारी हुई थी. जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी. पुष्टि होने के बाद में संबंधित व्यक्ति के साथ जो मारपीट की गई. उस पर मवई थाने में केस दर्ज किया गया है. इस बात की पुष्टि की गई कि उसने जो बाइक चोरी की वह बिछिया थाना क्षेत्र का है. वहां भी बाइक चोरी के संबंध में केस दर्ज किया गया है. अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें; इंदौर: सूदखोरों से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या, पुलिस ने 11 लोगों पर दर्ज की FIR