मुख्य खबरें भोपाल राजनीति

‘बीजेपी ने MP ने महापाप किया’, प्रमोद कृष्णम ने कहा- ये प्रदेश ही नहीं, देश की सरकार को…

Acharya Pramod Krishnam, MP News, MP Election, MP BJP, MP Congress
आचार्य प्रमोद कृष्णम मध्य प्रदेश के सीहोर पहुंचे हैं.

Acharya Pramod Krishanam: आचार्य प्रमोद कृष्णम सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर पहुंचे, जहां उन्होंने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा- धन, छल और ताकत के आधार पर कांग्रेस की बनी-बनाई सरकार को गिराकर चार साल से शिवराज जी की सरकार है. यह उनका महापाप है. जो प्रदेश ही नहीं पूरे देश की सरकार को ले डूबेगा.

मध्य प्रदेश को लेकर उन्होंने कहा की यहां की जनता ने कमलनाथ जी को चुना उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन उनके साथ धोखा और छल हुआ है. जिसका नतीजा है धन, छल और ताकत के आधार पर उनकी सरकार को गिराकर चार साल से शिवराज जी की सरकार है. यह उनका महापाप है. जो प्रदेश ही नहीं पूरे देश की सरकार को ले डूबेगा.

आचार्य प्रमोद कृष्णम सीहोर पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर स्वागत सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की. सचिन पायलट को लेकर कहा की उनकी जो लड़ाई है संघर्ष है, वो भ्रष्टाचार के खिलाफ है. सचिन पायलट का जो अनशन है, वो बीजेपी के राज में भ्रष्टाचार हुआ है. उसके खिलाफ है. सचिन का विरोध कांग्रेस के खिलाफ नहीं है. सचिन पायलट ने कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की है. मुझे लगता है. इसलिए कांग्रेस नेतृत्व भारत की वर्तमान राजनीति और भविष्य को देखते हुए फैसला लेगा.

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने का मतलब कांग्रेस खत्म नहीं हुई
आचार्य कृष्णम ने कहा- राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का मतलब ये नहीं है कि वह और कांग्रेस खत्म हो गई. हम जनता की अदालत में जाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जो सदस्यता खत्म हुई है वो एक फर्जी केस में हुई है. लेकिन बीजेपी को समझ लेना चाहिए की राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का मतलब ये बिलकुल नहीं है. वह खत्म हो गए हैं. कांग्रेस खत्म हो गई सियासत खत्म हो गई. हम अदालत पर भरोसा रखते हैं, लेकिन हम जनता की अदालत को सबसे बड़ा मानते हैं. 2024 में जनता में की अदालत में जाएंगे. कांग्रेस में कई नेता है जो पीएम बनने की योग्यता रखते है, पीएम फेस कांग्रेस पार्टी का होना चाहिए.

पीएम फेस को आचार्य कृष्णम ने क्या कहा?
उन्होंने पीएम फेस के सवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस में कई नेता हैं जो पीएम बनने की योग्यता रखते हैं. ऐसी ही तमाम रीजनल पार्टियां हैं जो मोदी को हटाना चाहती है. और इस देश के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहती है. अपनी अपनी पार्टियों की अपनी अपनी दावेदारी है. ममता जी की पार्टी चाहती है वो चेहरा हो नीतीश जी पार्टी चाहती है वो चेहरा हो. मैं यह चाहता हूं देश के जो हालात देखें तो पीएम का फेस कांग्रेस पार्टी का होना चाहिए.

कांग्रेस और नीतीश की विपक्षी दलों की बैठकों के साथ कहा कि जो लोग मोदी जी को हटाना चाहते हैं, वो एकता का प्रयास कर रहे हैं. मैं भी चाहता हूं एकता बने, अभी तो बैठकों का दौरा चलेगा. देश का सवाल है बैठकें और होंगी फैसले होंगे. उसके बाद जनता की अदालत का फैसला होगा.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर तंज, ‘CM बनने 7 उम्मीदवारों ने सिलवा रखे हैं सूट’ लेकिन बनेंगे ये…

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..