Acharya Pramod Krishanam: आचार्य प्रमोद कृष्णम सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर पहुंचे, जहां उन्होंने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा- धन, छल और ताकत के आधार पर कांग्रेस की बनी-बनाई सरकार को गिराकर चार साल से शिवराज जी की सरकार है. यह उनका महापाप है. जो प्रदेश ही नहीं पूरे देश की सरकार को ले डूबेगा.
मध्य प्रदेश को लेकर उन्होंने कहा की यहां की जनता ने कमलनाथ जी को चुना उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन उनके साथ धोखा और छल हुआ है. जिसका नतीजा है धन, छल और ताकत के आधार पर उनकी सरकार को गिराकर चार साल से शिवराज जी की सरकार है. यह उनका महापाप है. जो प्रदेश ही नहीं पूरे देश की सरकार को ले डूबेगा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम सीहोर पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर स्वागत सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की. सचिन पायलट को लेकर कहा की उनकी जो लड़ाई है संघर्ष है, वो भ्रष्टाचार के खिलाफ है. सचिन पायलट का जो अनशन है, वो बीजेपी के राज में भ्रष्टाचार हुआ है. उसके खिलाफ है. सचिन का विरोध कांग्रेस के खिलाफ नहीं है. सचिन पायलट ने कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की है. मुझे लगता है. इसलिए कांग्रेस नेतृत्व भारत की वर्तमान राजनीति और भविष्य को देखते हुए फैसला लेगा.
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने का मतलब कांग्रेस खत्म नहीं हुई
आचार्य कृष्णम ने कहा- राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का मतलब ये नहीं है कि वह और कांग्रेस खत्म हो गई. हम जनता की अदालत में जाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जो सदस्यता खत्म हुई है वो एक फर्जी केस में हुई है. लेकिन बीजेपी को समझ लेना चाहिए की राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का मतलब ये बिलकुल नहीं है. वह खत्म हो गए हैं. कांग्रेस खत्म हो गई सियासत खत्म हो गई. हम अदालत पर भरोसा रखते हैं, लेकिन हम जनता की अदालत को सबसे बड़ा मानते हैं. 2024 में जनता में की अदालत में जाएंगे. कांग्रेस में कई नेता है जो पीएम बनने की योग्यता रखते है, पीएम फेस कांग्रेस पार्टी का होना चाहिए.
पीएम फेस को आचार्य कृष्णम ने क्या कहा?
उन्होंने पीएम फेस के सवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस में कई नेता हैं जो पीएम बनने की योग्यता रखते हैं. ऐसी ही तमाम रीजनल पार्टियां हैं जो मोदी को हटाना चाहती है. और इस देश के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहती है. अपनी अपनी पार्टियों की अपनी अपनी दावेदारी है. ममता जी की पार्टी चाहती है वो चेहरा हो नीतीश जी पार्टी चाहती है वो चेहरा हो. मैं यह चाहता हूं देश के जो हालात देखें तो पीएम का फेस कांग्रेस पार्टी का होना चाहिए.
कांग्रेस और नीतीश की विपक्षी दलों की बैठकों के साथ कहा कि जो लोग मोदी जी को हटाना चाहते हैं, वो एकता का प्रयास कर रहे हैं. मैं भी चाहता हूं एकता बने, अभी तो बैठकों का दौरा चलेगा. देश का सवाल है बैठकें और होंगी फैसले होंगे. उसके बाद जनता की अदालत का फैसला होगा.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर तंज, ‘CM बनने 7 उम्मीदवारों ने सिलवा रखे हैं सूट’ लेकिन बनेंगे ये…