MP News: मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वे बालाघाट के लालबर्रा थाने में RTO के साथ अभद्रता करते दिख रहे हैं. वीडियाे में वे RTO को जमकर गालियां भी दे रहे हैं. गौरी शंकर बिसेन पुलिस थाने में दबंगई दिखाते हुए भाषा की मर्यादा भी भूल गए है.
दरअसल अतिक्रमण और यातायात को लेकर उन्होंने एक बैठक बुलाई थी..जहां सड़क हादसे को लेकर परिवहन अधिकारी पर गौरी शंकर बिसेन भड़क गए और उनको गालियां देने लगे. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि एमपी तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है. वहीं इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने तंज कसा है. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सीएम शिवराज से गौरी शंकर बिसेन पर एक्शन लेने की मांग की है.
बीजेपी को हो सकता है गौरीशंकर बिसेन के इस रवैये से नुकसान
पिछले कुछ दिनों से पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन लगातार भरे मंच से नेताओं और अधिकारियों को राडार पर लेकर निशाना साध रहे हैं। जिसके कारण सियासी पारा भी गरम हो गया है..बीजेपी नेता के बर्ताव और उनकी बौखलाहट से बीजेपी को नुकसान भी हो सकता है.