BJP सांसद ने कांग्रेस को बताया रावण की पार्टी, नेताओं से माता-बहनों को दूर रखने की दे रहे नसीहत
Ratlam News: बीजेपी के रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक जनसभा में कांग्रेस को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी है. बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पार्टी को रावण की पार्टी बता दिया है और जनता से अपील की है कि कांग्रेस के नेता धोखेबाज हैं. माताओं और बहनों को कांग्रेस पार्टी और इनके नेताओं से […]

Ratlam News: बीजेपी के रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक जनसभा में कांग्रेस को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी है. बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पार्टी को रावण की पार्टी बता दिया है और जनता से अपील की है कि कांग्रेस के नेता धोखेबाज हैं. माताओं और बहनों को कांग्रेस पार्टी और इनके नेताओं से दूर रखना होगा. बीजेपी सांसद ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के नेता रूप-भेष बदलकर आते हैं और माताओं-बहनों का अपहरण तक कर सकते हैं. अब उन्होंने ऐसा क्यों कहा, यह तो स्पष्ट नहीं किया गया, लेकिन बीजेपी सांसद की यह टिप्पणी आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर जरूर की गई है.
बीजेपी सांसद गुमान डामोर बोलते हैं कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. 2018 में आपने देखा होगा कि कैसे कमलनाथ की सरकार ने वादाखिलाफी की थी. उनके समय सिर्फ एक ही उद्योग चल रहा था, वह था तबादला उद्योग. एक ही दिन में दो से तीन बार एसपी-कलेक्टरों के तबादले हो जाते थे. ये सारी बातें सांसद ने रतलाम में आयोजित एक जनसभा में बोलीं.
सांसद डामोर ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता झाबुआ गए और जब बोला कि वे 500 रुपए का गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे तो महिलाओं ने उनको भगा दिया कि हमको नहीं चाहिए तुम्हारे 1500 रुपए और 500 रुपए का गैस सिलेंडर. हम तो शिवराज भैया के 1 हजार रुपए लेकर ही खुश हैं.
यह भी पढ़ें...
महिलाओं से सांसद की अपील, कांग्रेसियों को गली में घुसने ना देना
सांसद गुमान सिंह डामोर ने महिलाओं से अपील की है कि यदि कांग्रेसी नेता आपकी गली में आएं तो उनको गली में घुसने मत देना. इनके बहकावे में ना आना. चुनाव में अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है. कांग्रेसी नेता रावण की तरह आएंगे, भेष बदलकर और फिर धोखेबाजी से आपकी भावनाओं का अपहरण करके ले जाएंगे. ये लोग रावण की पार्टी से आते हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री सोमप्रकाश भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के आरोप, ‘गंगा-जमुना तहजीब वाले भोपाल में धार्मिक उन्माद का जहर बो रहा है मनोज मुंतशिर’