MP Politics News: मध्य प्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी का दौर बढ़ता जा रहा है.एक भाजपा सांसद तो अभी से ही मतदाताओं को प्रलोभन देते हुए नजर आ रहे हैं. मामला निर्वाचन आयोग तक पहुंच गया है. खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एक सरकारी कार्यक्रम में मतदाताओं को 1000 रुपये का प्रलोभन देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एक शासकीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वे वोटरों को प्रलोभन दे रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि भाजपा सांसद जिस वक्त ये सब बयानबाजी कर रहे थे, उस दौरान कलेक्टर भी मंच पर मौजूद थे. इस मामले की शिकायत प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजयसिंह रघुवंशी द्वारा निर्वाचन आयोग से की गई है.
फूल का बटन दबेगा, तो 1000 मिलेगा
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम इच्छापुर में किसान ब्याज माफी योजना के नाम से एक शासकीय कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं को प्रलोभन एवं धमकी देते हुए क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा “कमल का फूल…कमल के फूल का बटन दबाना है, कमल के फूल का बटन दबेगा तो आपको 12 ही महीने एक-एक हजार रुपये मिलेगा…और यदि आपने गड़बड़ कर दी तो आप ये भूल जाना कि पैसा मिलेगा.” सांसद इस दौरान लाड़ली बहना योजना के जरिए महिलाओं को हर महीने दिए जाने वाले 1000 रुपये के बारे में बात कर रहे थे.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने की शिकायत
इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि हमने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. शिवराज मामा को कहा कि आप बहनों को धमका रहे हो, यह निंदनीय है. सांसद सरकारी कार्यक्रम में खुलेआम महिलाओं को धमका रहे हो कि 12 ही महीने 1 हजार रुपया लेना हो तो कमल का बटन दबाना, नहीं तो सब गड़बड़ झाला हो जायेगा. अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि जिले के अधिकारी सरकार का कार्य करें, पार्टी का कार्य न करें.
ये भी पढ़ें: धुर विरोधी दिग्गज नेताओं के मिलन ने चौंकाया, सियासी गलियाराें में नए समीकरण को मिली हवा