MP NEWS: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीते दिन बागेश्वर धाम पर दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने MP Tak से बात की. बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले कि ‘कमलनाथ तो सपनों में ही मुख्यमंत्री बनने में लगे हुए हैं. उनके समर्थकों द्वारा उनको भावी, अवश्यंभावी मुख्यमंत्री बनाने की बातें करना कोरी कल्पना की बाते हैं. अब कोई सपनों में ही मुख्यमंत्री बन लेना चाहता है तो कोई क्या कर सकता है’. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ‘वे कोई पहली बार बागेश्वर धाम पर नहीं आए हैं या कमलनाथ यहां आए थे तो उसके जवाब में भी वे बागेश्वर धाम पर नहीं आए. वे तो बागेश्वर धाम से पहले से जुड़े हैं. उनका संसदीय क्षेत्र बागेश्वर धाम से लगा हुआ है.उनका अक्सर यहां आना होता है. उनसे पहले उनकी पत्नी यहां आ चुकी हैं और पिछले साल भी गरीब कन्याओं के विवाह कार्यक्रम में वे शामिल हो चुके हैं और इस बार 19 फरवरी के कार्यक्रम में भी वे शामिल होंगे’.
कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी दोहरे चरित्र वाली- वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘कमलनाथ और उनकी कांग्रेस पार्टी दोनों ही दोहरे चरित्र वाले हैं. ये लोग मुंह पे राम और बगल में छुरी वाली कहावत को चरितार्थ करते हैं. एक तरफ कमलनाथ बागेश्वर धाम आते हैं और यहां के प्रति आस्था व्यक्त करते हैं तो दूसरी तरफ उनके नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बागेश्वर धाम के महंत को लेकर अनर्गल बयानबाजी करते हैं और महंत के प्रति अनादर व्यक्त करते हैं. आपको एक स्टैंड पर तो आना ही होगा. ये लोग अलग-अलग स्टैंड चला रहे हैं’.
भारत में रहने वाला हर इंसान हिंदू- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘भारत में रहने वाला हर इंसान हिंदू है. हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन पद्धाति है चाहे जो भी हो, उसे अपना जीवन अपनी इस मातृभूमि के संस्कारों के अनुरूप ही पूरा करना होता है. अब कमलनाथ जी को ही ले लीजिए. उन्हें भी आखिरकार यहां आना ही पड़ा ना. हालांकि उनका मकसद तो सॉफ्ट हिंदुत्व के बहाने वोट बैंक की राजनीति करना रहा है’.
1 Comment
Comments are closed.