Indore News: प्रदेश में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अब आने वाले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश के हर जिलों में नगर कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज इंदौर में भी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक की खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को ही कार्यकर्ता आम जनता तक ले जाएंगे और इन्हीं सब मुद्दों पर 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी की गई है. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तुलसी सिलावट ने कहा इस बार भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 200 सीटें लाकर नया इतिहास रचेंगें.
इंदौर भारतीय जनता पार्टी के नगर पार्टी नगर कार्यसमिति की बैठक रविवार को जाल सभाग्रह मे आयोजित संपन्न हुई. जिसमे भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर चर्चा होने के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी गहन मंथन किया गया. इस कार्यसमिति की बैठक में जहां इंदौर के सांवेर से मंत्री तुलसी सिलावट तो वहीं तमाम भाजपा के विधायक भी शामिल हुए. बैठक में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: सिंधिया के खिलाफ इस मंत्री ने दिया दिग्विजय को चुनाव लड़ने का न्योता, कहा- ऐसे करेंगे स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव
2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी 9 साल के देश के प्रधानमंत्री के कार्यकाल को लेकर चर्चा की गई जिन विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मिस्ड कॉल अभियान भी चलाएगी. इसकी प्लानिंग माइक्रो लेवल पर शुरू की जा चुकी है. साथ ही केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी जश्न मनाईगी. गौरव रणदिवे ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा मिस्ड कॉल पीएम मोदी के समर्थन लोगो से कराएगी. जिसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी है. साथ ही इस अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों के घर जाकर सेल्फी अभियान में 250 परिवारों के साथ कार्यकर्ता सेल्फी मिलेंगे और उस सेल्फी को सोशल मीडिया पर अपलोड भी करेंगे.
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के काम कि यदि समीक्षा करें तो यह निश्चित है कि जो पिछले 15 से 20 वर्षों में मध्य प्रदेश का विकास भाजपा ने किया है. वह अपने आप में एक मिसाल है, लेकिन जैसा प्रदेश का विकास हुआ है और उसे स्तर के ऊपर कार्यकर्ताओं की मनोदशा और कार्यकर्ताओं की मानसिकता बनाई जाना थे. मैं समझता हूं कि उस प्रयास में हम कमी रही है इससे मानने में मुझे कोई संकोच नहीं है, लेकिन अभी भी समय है इसलिए भाजपा के कार्यकर्ताओं की मानसिकता ठीक हो और चुनाव जीतने की मानसिकता बने उस योजना पर कार्य योजना बना रहे हैं उस पर कार्य शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें:कमलनाथ ने वीडी शर्मा को दिया करारा जवाब, कहा- वह 2 नंबर के कामों पर पर्दा डालने के लिए…
कार्यकर्ताओं की समस्याओं को करेंगे दूर
हर मंच पर कार्यकर्ताओं को सम्मान हो ऐसा नहीं है लेकिन अभी तक जहां भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम होते थे. वहां कार्यकर्ताओं का सम्मान होता था और उसके लिए स्थान बनाया जाएगा, ताकि उनके मन की कोई बात या सुझाव हो तो स्वयं मुख्यमंत्री उसे सुन सके. हालांकि कुछ कार्यकर्ताओं की समस्याएं हमारे सामने आई है और उनको ठीक करने का यह प्रयास शुरू किया गया है.
चुनाव में जीतने वालों को ही दिया जाएगा टिकिट
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि उनके कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है ऐसा नहीं है, लेकिन स्वाभाविक है कि 22 लोग उनके साथ भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं और उन्हें टिकट दिया और वह चुनाव में जीत कर आए हैं लेकिन वहीं कई भाजपा के पुराने कार्यकर्ता दावेदार थे उन्हें ऐसा लगता है कि उनके कारण हमारा भविष्य अंधकार में हो गया है. ऐसा नहीं है लेकिन आने वाले समय में भाजपा पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं पर जरूर विचार करेगी और जीतने वाले कैंडिडेट को ही वहां से टिकट देने की प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें: ‘आने वाली पीढ़ियां रानी पद्मावती के शौर्य और बलिदान से परिचित हो सकें’ CM ने ये क्यों कहा?