कमलनाथ के गढ़ में BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह आज पहुंचेंगे, छिंदवाड़ा में बीजेपी को मजबूत करने लेंगे संगठन की बैठक

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

girirajsingh, BJP, chhinwarapolitics, mppolitics,
girirajsingh, BJP, chhinwarapolitics, mppolitics,
social share
google news

Chhindwara news: BJP के फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसमें वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. केंद्रीय मंत्री का आधिकारिक दौरा जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक वे दो मार्च को विशेष प्लेन से नागपुर पहुंचेंगे. यहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए शाम 6:45 पर सारना मंडल पहुंचेंगे. जहां वे जमुनिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह 3 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं. आज शाम विशेष प्लेन से शाम 4:45 बजे नागपुर एयरपोर्ट  पहुंचेगे. यहां से कार द्वारा  शाम 5:45 बजे जिले के ग्राम जामसांवली पहुंचेंगे और श्री हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद शाम 6 बजे सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में विचार परिवार के साथ बैठक व भोजन के बाद जिला  सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगें.

हितग्राही सम्मेलन में शामिल होगें गिरिराज सिंह
एमपी में इन दिनों विकास यात्रा निकाली जा रही है. ऐसे में गिरिराज सिंह का ये दौरा बेहद खास है. गिरिराज छिंदवाड़ा में कृषि उपज मंडी में हितग्राही सम्मेलन में भाग लेकर जनता को संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

चार मार्च को दशहरा मैदान में करेंगे मोर्चा मंडल की बैठक
अपने दौरे के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 4 मार्च को दशहरा मैदान में विभिन्न मोर्चा मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष और सदस्यों की बैठक लेंगे. इस दौरान विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी करेंगे. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करेंगे. वही 4 मार्च को 3:00 बजे वे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे नागपुर के लिए रवाना होंगे.

MP विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन आज
 मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है. चौथे दिन प्रश्नकाल में पटल पर 10 मंत्री विभिन्न मामलों को लेकर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. वहीं कांग्रेस द्वारा विद्युत सामग्री चोरी के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा. बीजेपी विधायक संजय पाठक भी कटनी सीमेंट प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार न मिलने के मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आएंगे. बजट सत्र के चौथे दिन हंगामे के आसार भी नजर आ रहे हैं. कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा में बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.
पूरी खबर यहां पढ़ें: MP विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन आज, 10 मंत्री रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन, कांग्रेस लाएगी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT