भाजपा का ‘दीपक’आज होगा कांग्रेस में रोशन, भोपाल रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री और भाजपा पर लगाए आरोप

शकील खान

ADVERTISEMENT

BJP's lamp will be lit in Congress today, before leaving for Bhopal, allegations were made against the Chief Minister and BJP
BJP's lamp will be lit in Congress today, before leaving for Bhopal, allegations were made against the Chief Minister and BJP
social share
google news

MP Politics;  पूर्व मंत्री दीपक जोशी आखिरकार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के लिए आज सुबह देवास से भोपाल के लिए रवाना हो गए. अपने घर पूजा अर्चना के बाद उन्होंने बड़ी बहन से आशीर्वाद लिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत की. और फिर श्री खेड़ापति मंदिर में दर्शन कर वह शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के साथ अपने कुछ समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गए.

भोपाल के लिए निकलते वक़्त अपने घर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि  “मैं राजनीति को हमेशा खेल की तरह मानता आया हूँ।अटल जी को अपना भगवान मानता हूँ और मानता रहूँगा। हार में क्या जीत मेंहार-जीत से मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता”

दीपक जोशी ने ट्वीट में कहा
दीपक ने भोपाल रवाना होते समय ट्वीट कर कहा- समय ही हर बात सिद्ध करेगा. ईमानदारी मेरी विरासत है, मेरी पूंजी है, वो मेरे साथ हैं. प्रणाम पिताजी. वह सुबह खेड़ापति मंदिर में दर्शन करने के बाद देवास से भोपाल के लिए रवाना हुए. बड़ी बहन ने उन्हें मंगल तिलक लगाया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

भाजपा में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा
मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि हमारे पास यदि कुछ नहीं हो तो हम जमीन को बिछोना कर लें और धरती को आकाश मान लें, और इसी के साथ मैं जीता रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि आज भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई. पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐश्वर्य और सुख के साधन जुटाए जा रहे हैं. पार्टी अपनी लाइन से बहुत बुरी तरह भटकी हुई है. मैं लगातार जिम्मेदारों को आगाह करता रहा,लेकिन जिम्मेदारों को सुनाई नहीं दे रहा था.  अब हम ईमानदारी को संजोने की राह पर निकल पड़े है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढें: मंच पर मंत्री अपनी सरकार की तारीफों के पुल बांध रहे थे, तभी किसान ने कुछ ऐसा बोला कि सब हो गए चुप

ADVERTISEMENT

दीपक ने की कमलनाथ की तारीफ
आज भाजपा का कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा. मैं इनकी आवाज बनकर कांग्रेस में समाहित हो रहा हूं.
भ्रष्टाचार ,अत्याचार ,माफ़ियावाद,व्यभिचार की व्यवस्था देने वाली पार्टी को उखाड़ फेंकेंगे.आज प्रदेश की जरूरत है,हम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में ऐसी सरकार बनाएंगे जिसका विज़न हो.  इस दौरान उन्होंने अपने पिताजी की ईमानदारी बयां करते हुए कहा कि पिताजी की विरासत को सहेजना है. मेरे पास यही ईमानदारी है. मेरे पिता जी के निधन के समय मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने मात्र 3 मिनिट में स्मारक के लिए भूमि दी थी.

ये भी पढें: कांग्रेस की नजर अब बीजेपी के अंसतुष्ट नेताओं पर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पर डाल रहे डोरे

भाजपा ही नहीं बल्कि जनता भी भाजपा को हराएगी
आज प्रदेश में जनता की स्थिति बहुत भयावह है. हितग्राही दर-दर भटक रहा,बिना पैसे लिए-दिए कुछ काम नहीं होता. कोई भी विभाग हो. ऐसी भाजपा को आज मैं छोड़ रहा हूं. जिसने गांधी को नहीं बल्कि गांधी के नोटों अपनाने का प्रयास किया. सिद्धांतों को नहीं अपनाया.
मेरी बड़ी बहन ने आशीर्वाद दिया है. मुझे भाजपा से जुड़े लोगों का भी आशीर्वाद भी मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सादगी से कमलनाथ से मिलने जा रहा हूं. देखिए भाजपा आज भटकाव की तरफ जा रही है. कैलाश विजयवर्गीय ने जो कहा है वह चुनाव में देखने को मिलेगा.भाजपा ही नहीं बल्कि जनता भी भाजपा को हराएगी.

BJP's lamp will be lit in Congress today, before leaving for Bhopal, allegations were made against the Chief Minister and BJP

शिवराज जी मुझे छोटा भाई मानते लेकिन मैं कदापि नहीं मानता
मुख्यमंत्री को मैं दो साल से कह रहा हूं कि मेरे पिता जी का स्मारक बनाइये उन्होंने नहीं बनवाया.लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जिस मकान में समय बिताया,उस जगह पर नन्दकुमार सिंह चौहान के मकान को तोड़कर करोड़ों ₹ का नया मकान बना लिया. सिर्फ अपने ऐशो आराम के लिए. जो मेरे पिता के सही मायने में उत्तराधिकारी थे उनके मकान को मुख्यमंत्री ने तोड़ दिया. मुझे लॉलीपॉप दिखाए गए. मैंने खाई नहीं लेकिन देख देखकर मेरा शुगर लेवल बड़ गया.अब शुगर लेवल को घटाने के लिए शिष्टाचार वादी पार्टी में जाऊं. शिवराज जी मुझे छोटा भाई मानते है तो माने लेकिन मैं उन्हें बड़ा भाई कदापि नहीं मानता.

ये भी पढें: पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने लिया निर्णय, शनिवार को कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT