आपका जिला मुख्य खबरें

MP के पीडीएस के चावल की कालाबाजारी, राजस्थान में खपाने की थी तैयारी, प्रशासन ने पकड़ा

sheopur news mp news black marketing of rice Rajasthan
तस्वीर: खेमराज दुबे, एमपी तक

SHEOPUR NEWS: मध्यप्रदेश के श्योपुर में पुलिस, जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने पीडीएस के चावल की कालाबाजारी होते हुए पकड़ा. श्योपुर की पीडीएस दुकानों पर जो चावल सप्लाई होना था, उसे कालाबाजारी करने वाले बॉर्डर इलाके से होते हुए राजस्थान में खपाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इससे पहले ही प्रशासन, खाद्य विभाग और श्योपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 लोडिंग वाहन पकड़ लिए गए जिसमें पीडीएस की दुकानों को सप्लाई किया जाने वाला चावल भरा था, जिसे राजस्थान के कोटा जिले के खातौली कस्बे में ले जाने की कोशिश हो रही थी. इससे पूर्व राजस्थान के सवाई माधौपुर में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी होते हुए प्रशासन ने पकड़ी थी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी हर जनसभा में कलेक्टर-कमिश्नर को निर्देश दे रहे हैं कि गरीबों के राशन की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए लेकिन कालाबाजारी लगातार जारी है. श्योपुर जिले के एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस-प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर दो लोडिंग वाहनों को पकड़ लिया, जिसमें पीडीएस दुकानों को सप्लाई किया जाने वाला चावल भरा हुआ था. लगभग 3 लाख रुपए कीमत का चावल जब्त किया गया जिसे राजस्थान के कोटा जिले में ले जाया जा रहा था. दोनों लोडिंग वाहन में कुल 63 क्विंटल चावल भरा था, जिसे जब्त कर खाद्य विभाग को सौंप दिया गया है. 

अब खाद्य विभाग करेगा जांच
चावल जब्त करने के बाद अब इस मामले की जांच खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवरों से पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला है कि बिट्‌टू उर्फ आनंद अग्रवाल और दिनेश गर्ग बारदाने वाले ही इस चावल की कालाबाजारी करा रहे थे. इस आधार पर पुलिस थाने में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करा दिया है. खाद्य विभाग पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि पीडीएस दुकानों पर सप्लाई होने वाला चावल आखिर निजी कारोबारियों के हाथों में कैसे पहुंचा?

बॉर्डर इलाके में अधिक होती है कालाबाजारी
मध्यप्रदेश का बॉर्डर 5 राज्यों से लगता है. राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात. मप्र के करीब 20 से अधिक जिलों की सीमा पड़ौसी राज्यों के जिलों से लगती है. इसमें श्योपुर, भिंड, मुरैना, झाबुआ, अलीराजपुर, शिवपुरी, बुरहानपुर आदि जिले शामिल हैं. सबसे अधिक कालाबाजारी की शिकायतें इन बॉर्डर जिलों से ही आती हैं, क्योंकि कालाबाजारी कर एक राज्य से दूसरे राज्य में माल खपाना आसान हो जाता है. साल में दो से तीन बार इन सभी पांच राज्यों की पुलिस मप्र की पुलिस और प्रशासन के साथ बॉर्डर मीटिंग करते हैं लेकिन इसके बाद भी कालाबाजारी पर रोक नहीं लग पा रही है और गरीबों का राशन इस तरह कालाबाजारी के जरिए दूसरे राज्यों के बाजारों में पहुंच जाता है.

पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे?