ब्रेकिंग: MPPSC में मुरैना के अजय गुप्ता ने किया टॉप, पहले से हैं DSP, अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mp psc, mp psc breaking, mp news, mp psc result,
mp psc, mp psc breaking, mp news, mp psc result,
social share
google news

mp news: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार देर रात वर्ष 2020 की परीक्षा के फाइनल रिजल्ट घोषित किए. एमपी पीएससी 2020 के 256 पदों के लिए आयोग ने यह रिजल्ट घोषित किया है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरने के बाद एमपी पीएससी ने यह परिणाम घोषित किया है. एमपी पीएससी 2020 की परीक्षा में मुरैना के अजय गुप्ता ने टॉप किया है. वे पहले से सतना जिले में डीएसपी के रूप में पोस्टेड हैं. एमपी पीएससी में उनको रैंक 1 मिली है. इसलिए अब उनका चयन सीधे डिप्टी कलेक्टर के लिए हो गया है.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले मध्यप्रदेश के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. जगमोहन द्विवेदी ने बताया कि इस बार एमपी पीएससी में ग्वालियर-चंबल अंचल के छात्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल सिलेक्ट हुए लोगों में से तकरीबन 25 छात्र ग्वालियर-चंबल संभाग से ही हैं. एमपी पीएससी के टॉपरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंदौर की निधि भारद्वाज रही है.

निधि भारद्वाज महिला कैटेगरी में टॉपर बनी हैं. इनका चयन भी डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ है. तीसरे नंबर पर सिम्मी यादव का चयन हुआ है. ये ओबीसी कैटेगरी में टॉपर हैं. इसके बाद मनीष धंगर, अभिषेक मिश्रा, अंबिकेश प्रताप सिंह आदि छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कुल पदों के मुकाबले सिर्फ 87 प्रतिशत सीटों का जारी किया रिजल्ट
शिक्षक डॉ. जगमोहन द्विवेदी ने बताया कि एमपी पीएससी ने कुल पदों के मुकाबले 87 प्रतिशत पदों के लिए ही रिजल्ट घोषित किया है. ओबीसी आरक्षण का केस कोर्ट में चलने की वजह से 13 प्रतिशत सीटे ओबीसी और अनारक्षित श्रेणी की रिजर्व रखी गई हैं. आपको बता दें कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरने के बाद 1200 लोगों ने फाइनल इंटरव्यू दिया था, जिसमें 256 लोगों का चयन मध्यप्रदेश सिविल सर्विस के लिए हुआ है. टॉप आने वाले सभी परीक्षार्थियों की मेहनत सफल होने के बाद उनके घरों में हर्ष का माहौल है.

ये भी पढ़ें- MP के इस मंदिर का खुलता है खजाना तो नोटों की गिनती करते-करते पस्त हो जाते हैं लोग, जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT