प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में स्थापित जिस विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का वर्चुअल लोकार्पण किया था, उस पर आज साइबर अटैक हुआ है. आज 8 मार्च को इसका ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ नाम से फ्री मोबाइल ऐप लांच होना था लेकिन उससे पहले ही साइबर अटैक हो गया है. साइबर अटैक से विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के सर्वर की प्रोसेस धीमी हो रही है और आम लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है.