MP की पहली ऐसी तहसील हाेगी बुधनी जहां खुलेगा मेडिकल कॉलेज, CM शिवराज का है चुनावी क्षेत्र
MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला किसानों के हित में लिया गया है. कैबिनेट में तय किया गया कि सरकार अब बारिश की वजह से चमकविहीन हो चुका गेहूं भी खरीदेगी. यह गेहूं समर्थन […]

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला किसानों के हित में लिया गया है. कैबिनेट में तय किया गया कि सरकार अब बारिश की वजह से चमकविहीन हो चुका गेहूं भी खरीदेगी. यह गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. इसके साथ ही बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय भी लिया गया है. यह सीएम शिवराज का विधानसभा क्षेत्र है और प्रदेश की पहली तहसील होगी, जहां पर मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. मेडिकल कॉलेज के निर्माण में 714 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को कहा, ‘मेरा आप सभी से आग्रह है कि किसानों की मदद करें. वैसे तो प्रशासन लगा हुआ है, लगभग 70 हजार हेक्टेयर में नुकसान हुआ है. ₹64 करोड़ की राहत राशि अभी तक आ रही है और कुछ जगह 4-5 जिलों का अभी नहीं आया है. लेकिन प्रभारी मंत्री के नाते आप जिन जिलों में ओले गिरे हैं, एक बार खुद आप चेक कर लें, जांच कर लें.’
CM ने कहा- ‘इसमें कहीं कोई कसर नहीं छोड़ना है, किसानों की मदद करने में. सर्वे के बारे में जानकारी ले लें. उसके बाद जैसे हो आपकी जानकारी आयेगी हम कोशिश करेंगे कार्यक्रम आयोजित करके सिंगल क्लिक के माध्यम से सारे जिलों में एक साथ राशि डाल दें, ताकि किसानों को राहत मिल जाए. किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए यह चीज सुनिश्चित करना है. उसके लिए जो आवश्यक कार्रवाई है, हमने आरबीसी 6-4 में भी अपन ने 50% से अगर ज्यादा नुकसान है तो अपन ने 32 हजार रुपए हेक्टेयर दिया है. लेकिन इसके साथ फसल बीमा योजना का लाभ हम अपने किसानों को देंगे. फसल बीमा योजना की कार्रवाई भी अपनी पूरी हो जाए.’
यह भी पढ़ें...
ओला वृष्टि से लगभग 70 हजार हेक्टे. में नुकसान हुआ है। सर्वे के आधार पर ₹64 करोड़ की राहत राशि का आंकलन हुआ है। 4-5 जिलों में की सर्वे रिपोर्ट आना अभी बांकी है।
जिन जिलों में ओले गिरे हैं, प्रभारी मंत्री भी एक बार चेक करें, किसानों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ना है:CM pic.twitter.com/0ezmwzaPox
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 4, 2023
MBBS की 100 सीटें होंगी बुधनी मेडिकल कॉलेज में
बुधनी में 714 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटें होंगी. कॉलेज से संबद्ध 500 बिस्तर का अस्पताल होगा. 60 सीट प्रवेश क्षमता का नर्सिंग कॉलेज और 60 सीट प्रवेश क्षमता के पैरामेडिकल महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, ओला पीड़ित किसानों को 32 हजार रुपए हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. मिश्रा ने लाडली बहना योजना पर कहा कि आज सुबह तक 47 लाख 84 हजार रजिस्ट्रेशन हो गए. यह संख्या शाम तक बढ़कर 50 लाख होने की संभावना है.
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले
- सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति.
- बोरवेल के खुला पाए जाने और कुआं बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर संबंधों के विरुद्ध FIR होगी.
- प्रदेश में पीएम श्री विद्यालयों के खोले जाने के लिए सैद्धांतिक समिति कैबिनेट ने दी.
- 313 विकासखंड, प्रत्येक में 2 , नगरीय क्षेत्रों में 104 कुल मिलाकर 730 विद्यालय खुलेंगे.
- अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा.
- फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजा जाएगा.
- भेंरुदा, एकात्म शिक्षा समिति को 25 लाख रुपए में भूमि देने का तय किया गया.
- भारतीय किसान संघ को भी मल्हारगंज में 25 लाख रुपए में भूमि देने का तय किया गया.
- सरकारी हेलिकॉप्टर के स्पेयर पार्ट्स 2.24 करोड़ से ज्यादा में मेसर्स डेकन चार्टर कंपनी (बेंगलुरु) को बेचे जाएंगे.
गृहमंत्री नरोत्तम बोले- कमलनाथ एक्सीडेंटल नेता
कैबिनेट बैठक की जानकारी देने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा- कमलनाथ इमरजेंसी से निकले एक्सीडेंटल नेता हैं. इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- बीजेपी के नेता स्काई लैब की तरह ऊपर से गिरते हैं. गृहमंत्री ने कमलनाथ के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें नाथ ने कहा था कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती. वे आते-जाते रहते हैं. जो जनता के बीच में काम करता है, उसकी वैल्यू होती है.
नाथ के इस बयान पर गृहमंत्री ने कहा, जिनकी निगाहों में राहुल गांधी की कोई कीमत ना हो, वे विधायकों की कीमत क्या आंकेंगे. इमरजेंसी का जो एक्सीडेंट था, ये (कमलनाथ) वहां से निकले हैं. इसलिए लोकतंत्र के मंदिर, जहां जनता चुन के विधायकों को भेजती है. यह जनता का अपमान है. विधायकों की कोई कीमत नहीं है. ऐसा कह कर जनता जनार्दन का अपमान कर रहे हैं. यह आप नहीं, आपका अहंकार बोल रहा है. गृहमंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, जो 40 साल से लगातार सांसद और विधायक हैं, केंद्र में मंत्री रहे हैं, वह एक्सीडेंटल नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक की खुली पोल, निकले शराब के ठेकेदार! जानें, कौन सा वीडियो हो रहा है इनका वायरल?