मुख्य खबरें राजनीति

CM शिवराज सिंह चौहान का वीडियो शेयर कर कांग्रेसियों ने उठाया नई बीजेपी Vs पुरानी बीजेपी का मुद्दा!

CM Shivraj Singh Chouhan BJP spokesperson Narendra Saluja mp budget 2023
फोटो: एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान का बजट प्रस्तुत होने के बाद की गई प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियाे बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो MP Tak पर चला है और उसी की लिंक को कांग्रेसी ट्वीटर, फेसबुक पर वायरल कर रहे हैं. वायरल करने की वजह बने हैं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा. दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके पीछे खड़े एक विधायक को बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा लगभग धकियाते हुए दूर कर देते हैं और विधायक बीजेपी प्रवक्ता को कुछ कहते हुए नाराजगी भरे अंदाज में कैमरों के सामने से चले जाते हैं. कांग्रेस अब इसी वीडियो को वायरल कर बता रही है कि भाजपा के अंदर नई बीजेपी Vs पुरानी बीजेपी का झगड़ा चरम पर है. आपको बता दें कि नरेंद्र सलूजा कांग्रेस में हुआ करते थे और कुछ ही समय पहले उन्होंने बीजेपी को ज्वॉइन किया है.

दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद प्रेस के सामने आए. उन्होंने बोलना शुरू किया कि ‘ये बजट अमृतकाल में विकास और समृद्धि की वर्षा का बजट है. प्रधानमंत्री ने जनता की जिंदगी बदलने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने वाला ये बजट है. ये बजट नई आशा और विश्वास को जगाने वाला बजट है और बेहद संतुलित है’.

सीएम शिवराज सिंह चौहान जब प्रेस के सामने ये सब बातें बोल रहे थे, तब उनके पीछे भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा पीली पगड़ी पहने हुए खड़े थे. उनके साथ कुछ अन्य नेता भी सीएम के पीछे खड़े थे. तभी अचानक बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा सामने आते हैं और कैमरों की नजर में आने के लिए विधायक उमाकांत शर्मा को सीएम के पीछे वाले स्थान से धकेलकर खुद उनकी जगह पर खड़े हो जाते हैं. जिससे कैमरों की नजर में सीएम के ठीक पीछे वे दिखाई दें. ऐसा होने के बाद विधायक उमाकांत नाराज होते हैं और बीजेपी प्रवक्ता की तरफ कुछ बुदबुदाते हुए कैमरों के सामने से हट जाते हैं. अब इस वीडियाे को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी की आतंरिक कलह का नाम देकर वायरल किया जा रहा है.

किस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं सोशल मीडिया पर?
ट्वीटर पर यूजर अब्बास हाफिज लिखते हैं कि ‘पगड़ी पहने विधायक जी सीएम साहब के पीछे खड़े थे, फिर एकदम से कैमरा में सलूजा जी आते हैं. विधायक जी को पीछे कर ख़ुद सीएम साहब के पीछे फिट, विधायक जी को अच्छा नहीं लगा और कुछ कहते हुए मंच से नीचे उतर गये. कांग्रेस से गए भाजपाइयों ने क्या मूल भाजपाइयों को परेशान किया हुआ है’? इस पर एक अन्य यूजर लिखते हैं कि ‘विधायक भाजपा के उमाकान्त शर्मा हैं. विधानसभा शेत्र सिरोंज है. पंडित जी भले ही मजबूरी में कहें कि उनको अपमानित नहीं लगा लेकिन एक जनप्रतिनिधि को सम्मान मिलना चाहिए. सलूजा जी की पोजीशन भाजपा के प्रवक्ताओं से काफ़ी अच्छी होने पर बधाई’. हालांकि इन सभी यूजर का कांग्रेस से ताल्लुक दिखाई देता है. लेकिन इस वीडियो के बहाने से कांग्रेसी कार्यकर्ता अब भाजपा में नई बीजेपी Vs पुरानी बीजेपी का मुद्दा उठा रहे हैं.

बजट भाषण शुरू होते ही कांग्रेस का वॉकआउट, महंगे सिलेंडर के मुद्दे पर विधानसभा से बाहर निकले

बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना