MP Politics News: मध्य प्रदेश पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा क्लेक्टर से नाराज हो गए हैं, पत्रकारवार्ता में नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनको (कलेक्टर) बताना चाहता हूं, उनके यहां का सीनियर लीडर यहां आया हुआ है, आपको उपस्थित रहना चाहिए.
पिछड़ावर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन छिंदवाडा जिले के दौरे पर पहुंचे हैं, उन्हें अपने प्रवास के दौरान मंगलवार को सुबह सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जहां उन्होंने कलेक्टर के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताई.
बिसेन ने कहा, “मैं प्रेस के माध्यम से यहां की कलेक्टर शीतला पटले जी को कहना चाहता हूं, आप युवा हैं, अनुभवी हैं… आप ग्वालियर में एसडीएम थीं. पहली पोस्टिंग आपकी छिंदवाडा की हुई है मैं आपको बचपन से जानता हूं, आपने आईएसएस पास किया मैंने स्वागत किया था.
कलेक्टर को आने की फुर्सत नहीं. 2 दिन बहाना करती रही. कल आऊंगी 10 बजे आऊंगी. 10 बज गया पता नहीं, मुझे लगता था बालाघाट की लड़की कुछ काम करेगी. मेरे समाज की लड़की अच्छा काम करेगी, अच्छा काम देखना चाहता हूं. मैं नाराजगी नहीं जता रहा हूं, मैं उनको बताना चाहता हूं. उनके यहां का सीनियर लीडर यहां आया हुआ है. आपको उपस्थित रहना चाहिए.