मुख्य खबरें अपना मध्यप्रदेश ग्वालियर

कूनो से फिर भागा चीता ओबान, गांवों में दहशत; लेकिन इस बार रेस्क्यू नहीं करेगा वन विभाग

Cheetah Oban ran away from Kuno again, panic in the villages; But this time the forest department will not rescue
कूनो नेशनल पार्क से चीता ओबान फिर से भाग गया है.

MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़े गए नामीबियाई 4 चीतों में से एक नर चीता ओबान एक बार फिर पार्क की सीमा लांघ कर रिहायशी क्षेत्र में भाग निकला है. चीते की हर मूवमेंट पर पल-पल निगरानी कर रही वन विभाग की टीमें चीते को वापस लाने में जुटी हुई हैं. वहीं गांव वाले चीते की आमद से सहमे हुए हैं.

कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाडे से गत 11 मार्च को खुले जंगल में रिलीज किया गये. नर चीते ओबान को पार्क के खुले जंगल से ज्यादा गांव के खेत और रिहायशी इलाके रास आ रहे है. यही वजह है कि इसी माह में 2 अप्रैल को ओबान विजयपुर क्षेत्र के झार बड़ौदा और पार्वती बड़ौदा गांव के खेतों में तफरीह कर शिवपुरी जिले के जंगलो से होकर बैराड़ क्षेत्र में पहुंचा था, तब 5 दिन बाद 6 अप्रैल को उसे ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो पार्क लाया गया था.

लेकिन एक बार फिर बीती शनिवार की रात ओबान उसी इलाके के जोराई गांव के खेतों में जा पहुंचा है, रविवार सुबह से ही वह एक खेत में हैं, गांव के कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से चीते की दूर से वीडियो भी बनाई है. रेडियो कॉलर की सहायता से चीते की मॉनिटरिंग कर रही वन विभाग की टीम भी चीते के पीछे गांव में जा डटी है. उसे सुरक्षा दे ग्रामीणो को भी सचेत कर रही है.

Cheetah Oban ran away from Kuno again, panic in the villages; But this time the forest department will not rescue
फोटो- एमपी तक

इस बार रेस्क्यू नहीं करेगा वन विभाग
चीते ओबान की मूवमेंट पर नजर रख रही वन विभाग की टीम के फाॅरेस्ट गार्ड का आलोक प्रजापति का कहना है कि चीते को सुरक्षा प्रदान करने हम यहां पहुंचे हैं, उसे वापस ले जाने की कोशिशें की जा रही हैं. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि फोन कॉल पर जानकारी देते हुए बताया कि चीता ओबान बैराड़ क्षेत्र के जोराई गांव के एक खेत में पहुंच गया है, फिलहाल उसका रेस्क्यू नहीं किया जाएगा वह स्वयं वापस लौट सकता है.

4 चीतों को बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया
यहां बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाए गए. 8 चीतों में से 4 चीतों को बाड़ों में से निकाल कर खुले जंगल में रिलीज किया गया है. नर चीता ओबान और मादा चीता आशा को 11 मार्च को जबकि एल्टन और फ्रेडी को 22 मार्च को जंगल में रिलीज किया गया. वहीं एक नामीबियाई मादा चीता साशा की बीती 27 मार्च को किडनी बीमारी से मौत हो गई, जबकि दूसरी मादा सियाया ने 29 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था, इसके अलावा पिछले दिनों 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से 7 नर और 5 मादा सहित 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाकर बसाया गया है. जिन्हें अब क्वारन्टीन पीरियड खत्म होने के बाद बड़े बाडे में छोड़ने की तैयारियां की जा रही है.

ये भी पढ़ें: PM Modi ने जिस चीते को जंगल में छोड़ा था, वो अब गांवों की सैर कर रहा

Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, महिलाओं का फायदा या वोट की राजनीति, जानें पत्नी की मोहब्बत में पति ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा चर्चा MP की ये IFS अफसर चर्चा में, किया ऐसा काम, लोग बोले- बेटी बहादुर है.. बाजीराव की मस्तानी के पिता थे महान प्रतापी राजा, क्या आप जानते हैं? ये है MP का स्विट्जरलैंड, प्राकृतिक नजारे देख दिल हो जाएगा बाग-बाग केरल स्टोरी और हिन्दू राष्ट्र पर जया किशोरी ने कह दी बड़ी बात, जानें सलकनपुर देवी महालोक का खूबसूरत मॉडल आया सामने, आपने देखा क्या?