Chhatarpur news: छतरपुर के सरकारी स्कूल में कुछ नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर घुस गए. जिससे स्कूल मे अफरी तफरी का महौल बन गया. बदमाशों ने क्लास का दरवाजा बंद कर छात्राओं और शिक्षकों से भी मारपीट भी की है. साथ ही बचने के लिए भाग रहे स्टूडेंट्स को भी कैम्पस में दौड़ाया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मामला खजुराहो की राजनगर तहसील के बमीठा थाना क्षेत्र के गंज गांव का है. यहां स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 7 नकाबपोश लाठी, डंडा, तलवार और कट्टा लेकर पहुंचे और क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया.बदमाशों ने क्लास का दरवाजा बंद कर छात्राओं से भी मारपीट की है. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
स्कूल के टीचर के साथ हुई मारपीट
स्कूल में कंप्यूटर टीचर अनिरुद्ध शुक्ला के बताया कि अपराधी मुंह में कपड़ा बांधकर हाथ में डंडा,तलवार एवं कट्टा लेकर आए और लाइव चल रही क्लास में घुस गए. हम कुछ समय पाते उसके पहले ही उन्होनें गेट लगाकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी, और पढ़ रही स्कूली बच्चियों के गले भी दबाए ताकि वह चीख पुकार न कर सके. इसी घटना में टीचर अनिरुद्ध शुक्ला काे सिर में चोट में आई हैं और हाथ भी टूट गया.
ये भी पढ़ें: इंदौर: 5 दिन तक मौत से लड़ने के बाद जिंदगी की जंग हारीं प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा, पूर्व छात्र ने पेट्रोल डाल जलाया था
टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू
घटना के बाद स्कूल के स्टाफ और बच्चों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी करन शर्मा, संजू शर्मा, दीपक कुशवाहा, छोटू शर्मा एवं एक अन्य पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि जिले के बमीठा थाना में ग्राम गंज के पास एक माध्यमिक विद्यालय है. यहां का एक वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोग स्कूल में घुसकर मारपीट कर रहे हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर स्कूल के बच्चों और स्टाफ से पूछताछ कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल मामले की सूचना मिलने के बाद खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: इंदौर: 5 दिन तक मौत से लड़ने के बाद जिंदगी की जंग हारीं प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा, पूर्व छात्र ने पेट्रोल डाल जलाया था