Chindwara Crime: छिंदवाड़ा जिले की लोकायुक्त टीम ने नगर परिषद हर्रई के उपयंत्री सतीश डेहरिया को 15000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. ट्रेंचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण करीब 8 माह पूर्व कराया गया, जिसका करीब 37000 रुपये का बिल का भुगतान नगर परिषद हर्रई से होना था, जिसके एवज में उपयंत्री सतीश डेहरिया द्वारा ₹17000 की रिश्वत की मांगी थी.
छिंदवाड़ा जिले के हर्रई नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री सतीश डेहरिया को बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने 15000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. शिकायतकर्ता अभिषेक साहू द्वारा साधना हार्डवेयर हर्रई की ओर से नगर परिषद हर्रई में ट्रेंचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण करीब 8 माह पूर्व कराया गया,
37 हजार के बिल भुगतान कराना था
इस निर्माण कार्य का करीब ₹37000 का बिल का भुगतान नगर परिषद हर्रई से होना था, जिसके एवज में उपयंत्री सतीश डेहरिया द्वारा ₹17000 की रिश्वत की मांग की गई, लोकायुक्त टीम ने शिकायत को क्रॉस चेक कराया, इसके बाद कार्रवाई शुरू की और उपयंत्री सतीश डेहरिया नगर परिषद हर्रई को ₹15000 रिश्वत लेते उसके ऑफिस में पकड़ा.