आपका जिला

छिंदवाड़ा: पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाओं ने विरोध के लिए अपनाया अनोखा तरीका, जानें पूरा मामला

chhindwara news water shortage women upset mp news Chhindwara Collectorate
फोटो: पवन शर्मा

chhindwara news: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में महिलाएं पेयजल की समस्या से परेशान हैं. 3 महीने तक हर अधिकारी के दफ्तर में चक्कर लगाने के बाद भी उनकी परेशानी दूर नहीं हुई. सबसे अधिक परेशानी छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत डोडिया में है. यहां पर महिलाएं 3 महीने से पेयजल के लिए परेशान हो रही हैं और दो किमी. तक पैदल चलकर पीने के पानी की इंतजाम कर रही हैं. परेशान होकर महिलाएं मंगलवार को छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंच गईं लेकिन अपना विरोध दर्ज कराने के लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया.

अधिकारियों के कानों तक अपनी परेशानी की आवाज को सुनाने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में खाली मटके लेकर पहुंची. इन मटकों को महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आकर फोड़ना शुरू कर दिया. महिलाओं का विरोध प्रदर्शन कहीं उग्र ना हो जाए तो इसे देखते हुए बैरीकेडिंग भी की गई थी. महिलाओं ने मटके उठा-उठाकर बैरीकेड के पार फेंकना शुरू कर दिया. लगातार फूटते खाली मटकों के शोर ने अधिकारियों को भी महिलाओं की परेशानी को सुनने के लिए मजबूर कर दिया.

छिंदवाड़ा के ग्राम पंचायत डोडिया विकासखण्ड मोहखेड के ग्रामवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा.  पानी की किल्लत के चलते गांव तीन माह से पेयजल की समस्या से जूझ रहा है. गांव की महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर मटके फोड़े ओर प्रशासन से पेयजल पूर्ति के लिए गुहार लगाई. प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना था कि विगत 3 माह से हैंड पंप व बोर में पानी नही आ रहा है. नल-जल व्यवस्था ठप्प पड़ी है. जिसके कारण गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है, पानी की पूर्ति के लिए 2 कि.मी. दूरी पर स्थित अन्य गांव से पानी लाना पड़ता है.

प्यार और धोखा: शादी का झांसा देकर चंगुल में फंसाया, 5 साल तक संबंध के बाद वादे से मुकरा

कई बार दे चुके आवेदन अधिकारी नही देते ध्यान
ज्ञापन सौंपने आयी महिलाओं ने बताया कि कई बार पेयजल विभाग को आवेदन किया जा चुका है परन्तु किसी भी प्रकार की सुनवाई नही हुई, न समस्या का निराकरण किया गया. गांव में पेयजल की बहुत समस्या है, परंतु प्रशासन द्वारा कोई निराकरण नही किया जा रहा है. गांव में 150 से भी ज्यादा रहवासी हैं, जिनको समस्या का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं के प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने जल्द ही बोर कराने की बात कही है.

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से