नरसिंहपुर में चिकन पॉक्स का कहर, स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रहीं घर घर जाकर जांच

अनुज ममार

ADVERTISEMENT

Chicken pox wreaks havoc in Narsimpur, health department teams are doing door to door investigation
Chicken pox wreaks havoc in Narsimpur, health department teams are doing door to door investigation
social share
google news

Narsinghpur News: प्रदेश भर में चिकन पॉकस के मामले सामने आ रहे हैं. एक दिन कटनी हुए ढेड साल के मासूम की मौत के बाद अब नरसिंहपुर जिले में भी चिकन पॉक्स के मामले सामने आए हैं. जिले के करेली नगर में अभी तक एक दर्जन से ज्यादा मरीज चिकन पॉक्स के पाए गए हैं. मामले सामने आने बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है और लोगों से अपील की है कि संक्रमित मरीजों से दूरी बनाए रखें.

जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर जिले के करेली में अब तक कुल 12 लोगों में चिकन पॉक्स संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. मरीज मिलने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. स्वास्थ विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि चिकन पॉक्स के संक्रमित मरीजों से दूरी बनाए रखें, और तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर के बताए अनुसार इलाज लेते हुए सावधानी बरतें.

स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें तैनात
इस बीमारी से संक्रमित मरीजों को डॉक्टरों ने करेली के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब करेली के कई वार्डों में अपनी टीमें भेजकर लोगों को इस बीमारी से बचने के उपाय और सावधानी बरतने के तौर-तरीके भी बताए हैं. लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरे नगर में काम कर रही हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें; शहीद पति का सपना पूरा करने के लिए छोड़ी नौकरी, अब सेना में बनी बड़ी अफसर

डॉक्टरों की सलाह, अस्पताल में कराए इलाज
ड्यूटी डॉक्टर ओपी बरोनिया ने बताया कि करेली में चिकन पॉक्स के 12 से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा  हॉस्पिटल में 7 केस आए हुए थे. इस बीमारी के लक्षण शरीर पर दाने बुखार हाथ पैर में दर्द होता है. इस तरह के लक्षण दिखे तो हॉस्पिटल जरूर आएं घर में ही माता का प्रकोप या घर के उपचार ना करें. हॉस्पिटल आएं जिससे हमें मरीज ढूंढने में आसानी हो सके. स्वास्थ्य विभाग की हमारी टीम हर वार्ड में सर्वे कर रही है. बच्चे या जो भी लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं. वह अन्य सदस्यों से दूरी बनाए आइसोलेशन में रहे.

ADVERTISEMENT

कटनी में मीजल्स और चिकन पॉक्स का प्रकोप
कटनी जिले में तीन गांव से मिजल्स वायरस और चिकन पॉक्स के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक के तीन गांव खाम्हा, दशरमन और उरवाड़ी में रहने वाले लोगो में मिजल्स वायरस और चिकन पॉक्स के लक्षण देखे जा रहे है. बीमार होने वालों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं. जिसमें से गुरुवार को एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है. मरीज मिलने के तुरंत बाद ही प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो चुका है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: कटनी में मीजल्स और चिकन पॉक्स का बरपा प्रकोप, डेढ़ साल के मासूम की मौत, चपेट में कई गांव

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT