दिल्ली और पंजाब के CM पहुंचे भोपाल, अरविंद केजरीवाल ने PM नरेंद्र मोदी को लेकर बोली चौंकाने वाली बात

Bhopal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भोपाल पहुंच चुके हैं. उनके साथ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आए हैं. दशहरा मैदान पर उनकी सभा शुरू हो चुकी है. इससे पहले स्टेट हैंगर पर मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग अब बीजेपी […]

Delhi CM Punjab CM Arvind Kejriwal Bhagwant Mann Aam Aadmi Party PM Narendra Modi Bhopal News
Delhi CM Punjab CM Arvind Kejriwal Bhagwant Mann Aam Aadmi Party PM Narendra Modi Bhopal News
social share
google news

Bhopal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भोपाल पहुंच चुके हैं. उनके साथ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आए हैं. दशहरा मैदान पर उनकी सभा शुरू हो चुकी है. इससे पहले स्टेट हैंगर पर मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग अब बीजेपी सरकार से ऊब चुके हैं. वोट चाहे किसी को भी दें लेकिन जीत बीजेपी की हो जाती है. आखिर ऐसा क्यों?. बीजेपी  सरकारी मशीनरी का उपयोग कर चुनाव जीतती है, इसलिए लोग अब आम आदमी पार्टी की तरफ उम्मीद की निगाहों से देख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे आम आदमी पार्टी से डरते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को आम आदमी पार्टी के बढ़ते कद से डर लगने लगा है. पहले दिल्ली, फिर पंजाब और अब गुजरात में भी अच्छा वोट शेयर आप पार्टी को मिला है. इसके कारण पीएम नरेंद्र मोदी को आप पार्टी से तकलीफ है और इसलिए बीजेपी लगातार आप पार्टी पर निशाने लगा रही है. भोपाल पहुंचने पर अरविंद केजरीवाल का आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों के पास विकल्प नहीं है. उनकी इस मजबूरी को दूर करने अब हर राज्य में आम आदमी पार्टी पहुंच रही है. देश की जनता बीजेपी-कांग्रेस से तंग आ चुकी है. उनको विकल्प चाहिए जो आम आदमी पार्टी उनको मुहैया करा रही है. अरविंद केजरीवाल ने भी दावा किया कि मध्यप्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में ‘आप’ की तैयारी किस पर पड़ेगी भारी, अरविंद केजरीवाल 14 मार्च को भोपाल भरेंगे हुंकार

बीजेपी ने किया आम आदमी पार्टी पर पलटवार
प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जिस कारण यह पार्टी बनी थी, क्या वह उस सिद्धांत पर चल रही है?केजरीवाल भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कर रहे थे,आज उनके दो-दो मंत्री जेल में है. बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की राजनीति में सबसे झूठा और भ्रष्टाचारी कोई आदमी है तो वो है केजरीवाल. अरविंद केजरीवाल ने अपने बेटों की कसम खाई थी कि वह राजनीति में नहीं आएगा. लेकिन आया. अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा दिया. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अगर किसी ने किया है तो वह नाम अरविंद केजरीवाल है.

    follow on google news