CM शिवराज ने की मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा, रीवा में चला चुनावी दांव

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Mauganj mp news rewa news CM Shivraj Singh Chouhan mp assembly 2023
Mauganj mp news rewa news CM Shivraj Singh Chouhan mp assembly 2023
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की. सीएम ने रीवा जिले की 4 तहसीलों को अलग कर मऊगंज नाम से एक नया जिला बनाने की घोषणा की. गजट नोटिफिकेशन निकलते ही मऊगंज मध्यप्रदेश का 53वां जिला बन जाएगा. वर्तमान में मध्यप्रदेश में कुल 52 जिले हैं. आखिरी बार निवाड़ी को 52वां जिला बनाया गया था.

सीएम शनिवार को रीवा पहुंचे थे जहां पर उन्होंने सिंगल क्लिक से संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का वितरण किया. 665 करोड़ 36 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया. 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इसके बाद उन्होंने रीवा जिले से अलग करके मऊगंज को नया जिला बनाने की घोषणा की. सीएम ने बताया कि मऊगंज नाम से बनने वाले इस जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देव तालाब तहसील शामिल होंगी. सीएम ने कहा कि 15 अगस्त को नवनिर्मित मऊगंज के जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सीएम के इस कदम का स्वागत किया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अब रीवा संभाग में हो जाएंगे 5 जिले
रीवा संभाग में अब तक सिर्फ 4 जिले होते थे. रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली. पांचवे जिले के रूप में मऊगंज के बन जाने से अब रीवा संभाग में कुल 5 जिले आ जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी. लेकिन तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी और ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की. सीएम ने मंच से ही बताया कि नए बनने वाले इस जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 16 हजार 645 होगी. चारों तहसीलों में 1070 गांव, 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हलके बनेंगे. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप​ सिंह, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य एवं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल सहित आदि क्षेत्रीय विधायक मौजूद थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT