MP NEWS: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रदेश के जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उनके नुकसान का सर्वे कार्य 7 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर किसानों के खाते में अगले 10 दिन में मुआवजा राशि पहुंचा दी जाएगी. सीएम ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनके हर नुकसान का सही आकलन प्रदेश सरकार करा रही है.
बीते कुछ दिनों में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की गेहूं, चना,सरसो, ईसाबगोल आदि कई फसलों को नुकसान पहुंचाया है. फसलें पक चुकी थीं और कई खेतों में कटकर खुले आसमान के नीचे रखी हुई थीं. होली के त्यौहार के दो दिन पहले से ही मौसम अचानक से बदल गया और बारिश व ओलावृष्टि होने लगी.
जिससे किसानों की फसलें खेतों में आड़ी बिछ गईं और कटी फसलें भीग गईं. बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी ने किसानों को होली के त्यौहार पर रोने को मजबूर कर दिया. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर, सीहोर, राजगढ़, देवास, विदिशा,आगर मालवा, बड़वानी, उज्जैन, रतलाम और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि हुई. इसकी वजह से इन जगहों पर लगने वाली गेहूं, सरसों, चना आदि फसलों को नुकसान हुआ है.
क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान?
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के किसान चिंता ना करें. उनको नुकसान हुआ है, यह सभी जानते हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार किसानों को उनके हाल पर नहीं छोड़ रही है. सीएम ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि हर हाल में नुकसान के सर्वे का काम 7 दिन में पूरा होना चाहिए और अगले 10 दिन में किसानों को आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों में पहुंच जाना चाहिए. सीएम ने यह भी कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने को लेकर भी वे विचार कर रहे हैं. खबर से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए वीडियो भी देखें.