अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

व्यवसायी को धमकाने के मामले में CM शिवराज नाराज, सहायक पुलिस आयुक्त पराग खरे सस्पेंड

CM Shivraj Singh Chauhan angry in case of threatening businessman Assistant Commissioner of Police Parag Khare suspended
सीएम शिवराज ने व्यवसायी को धमकाने के मामले में नाराजगी जताई थी.

MP News: राजधानी भोपाल में जोन 3 के सहायक पुलिस आयुक्त को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर पद का दुरुपयोग कर व्यवसायी के साथ अभ्रद व्यवहार करने और किराया के लिए धमकाने का मामला सामने आया है. जब यह मामला सीएम शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में आया तो वह नाराज हो गए. उन्होंने गृह विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. रविवार को गृह विभाग ने मामले में भोपाल के सहायक पुलिस आयुक्त पराग खरे को रविवार को निलंबित कर दिया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस पर गृह विभाग ने प्रारंभिक जांच के बाद खरे को निलंबित कर पुलिस मुख्यालय में संबद्ध कर दिया. 8 फरवरी को भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के सामने बृजवासी भोजनालय के संचालक अंकित वाजपेयी को धमकाते हुए सहायक पुलिस आयुक्त पराग खरे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. अंकित को धमकाते हुए कहा कि उन्होंने 15 लाख रुपये में उक्त मकान लिया है. अब वे नए मकान मालिक हैं और किराया दें.

ये भी पढ़ें: भोपाल में चंद्रशेखर रावण की हुंकार, बोले- MP में आदिवासी सीएम बनाएंगे, दावा- दशहरा मैदान में जुटे 5 लाख लोग

4 सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ अंकित को धमकाते दिख रहे 
इसमें वर्दी में 4 सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ अंकित को किराए को लेकर धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. अंकित ने दो साल पहले सोहराब और शोएब से किराए पर भोजनालय के लिए जगह ली थी. इनके बीच दो साल से किराए को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले में मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई और पराग खरे के आचरण को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम का उल्लंघन पाए जाने पर रविवार को गृह विभाग ने निलंबित कर दिया.

इंदौर की सड़कों पर कार से स्टंट करना पड़ा भारी, युवक पहुंचा जेल… पिता की मौत के बाद बाबा महाकाल की शरण में उमेश यादव, मांगा आशीर्वाद… रवीना टंडन की बेटी की फिल्म की शूटिंग में ऐसा पड़ा विघ्न, जानें पेपर लीक कांड में पलट गए शिक्षा मंत्री, घटना के होने से ही किया इनकार एक गांव ऐसा, जहां 400 साल से पैदा नहीं हुए बच्चे, वजह हैरान करने वाली मौसम की मार ने निकाले किसानों के आंसू, प्रदेश भर में हालात खराब धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा- जिसे खुजली है आए, हम गोली दे देंगे..? लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानें पूरी डिटेल फसल तैयार, कटने को थी, पर किसानों के ‘सिर मुड़ाते ओले पड़ गए’ मां निर्मला देवी के 100वां जन्मोत्सव की धूम, 21 देशों के कलाकार जुटे, देखें MP में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बैठा किसानों का दिल, देखें तस्वीरें ‘बोट’ एंबुलेंस की शुरुआत, नर्मदा किनारे बसे लोगों को देगी जीवनदान रवीना टंडन ने भोजपुर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, देखें तस्वीरें साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल हैं अमजद, खुद से पहले गाय को कराते हैं भोजन काॅन्स्टेबल ने डीएसपी के सामने दिखाए तेवर, वर्दी फाड़कर लगा चिल्लाने महू में युवती और युवक की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, देखें तस्वीरें बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, देखें बर्बाद हुई फसलें मध्यप्रदेश में सीएम फेस कौन? BJP ने स्पष्ट किया, बताई ये रणनीति स्वाभिमान यात्रा: 16 दिन बाद भी सड़क पर घिसटने को मजबूर दिव्यांग OMG: एक पति का दो पत्नियों में हो गया बंटवारा, एमपी में हुई चौंकाने वाली घटना