रात 1 बजे सीधी और रीवा पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान, घायलों का हाल जाना

विजय कुमार

ADVERTISEMENT

CM Shivraj Singh Chouhan Sidhi district bus accident Rewa Medical College injured
CM Shivraj Singh Chouhan Sidhi district bus accident Rewa Medical College injured
social share
google news

MP NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी बस हादसे में घायलों का हाल जानने रात 1 बजे पहले सीधी और फिर रीवा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. सतना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोल महाकुंभ कार्यक्रम से लौट रही 3 बसें सीधी में ट्रक की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत होने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने और घायलों का हाल जानने सीएम शिवराज सिंह चौहान रात 1 बजे रीवा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे. यहां पर डाॅक्टरों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को घायलों की संख्या और उनके इलाज को लेकर जानकारी दी. सीएम ने सभी घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए.

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के लोगों को ढांढस भी बंधाया और कहा कि आप लोग चिंता ना करें. पूरी मध्यप्रदेश सरकार आप सभी के साथ खड़ी है. किसी के भी इलाज में कोई कमी नहीं आने देंगे. बताया जा रहा है कि मृतक और घायलों के परिजनों को मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से आर्थिक मदद देने की घोषणा शनिवार सुबह तक की जाएगी.

सतना में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर कोल जनजाति का महाकुंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जिसमें सतना के आसपास के लगभग सभी विंध्य क्षेत्र के जिलों से आदिवासी समाज के लोगों को तकरीबन 1670 बसों के जरिए सतना लाया गया था. देर शाम कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी बसें अपने-अपने शहरों की ओर वापस जाने लगी थीं. इन्हीं में से 3 बसें तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से सीधी जिले में दुर्घटना का शिकार हो गईं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सीएम ने कलेक्टर, एसपी और आईजी-कमिश्नर को दिए निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले कलेक्टर और एसपी और रीवा संभाग के आईजी और कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि किसी भी मृतक और घायलों के परिवार को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. उनकी पूरी मदद और इलाज सहित जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. पूरे मामले की जांच के निर्देश भी सीएम ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं. देर रात घटना स्थल और रीवा मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान से कई महिलाएं लिपटकर रोने लगीं. सीएम ने घायलों और मृतक परिवारों के परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश की.

अमित शाह की सभा को सुनने के बाद सतना से सीधी लौट रही 3 बसों में ट्रक ने मारी टक्कर, 15 की मौत, 50 घायल

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT