MP NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण किया. मध्यप्रदेश सरकार ने नए मध्यप्रदेश भवन में आधुनिक सुविधाएं जुटाई हैं. नए मध्यप्रदेश भवन में कुल 108 कमरें हैं, जिनमें काम करने के लिए हर तरह की आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले ये ‘नया मध्यप्रदेश भवन सिर्फ भवन नहीं है बल्कि ये दिखाता है कि हमारा मध्यप्रदेश हर दिन विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इस भवन से मध्यप्रदेश की समस्त जनता की भावनाएं और आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं. दिल्ली में कामकाज के लिहाज से जरूरी हो गया था कि यहां पर एक नया मध्यप्रदेश भवन तैयार किया जाए, जो अब बनकर तैयार हुआ है’.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘हमारा राज्य तेजी से विकास कर रहा है. दिल्ली में हमारा जो पुराना मध्यप्रदेश भवन था, उसमें हमने कोशिश की थी कि एक-एक, दो-दो कमरें जोड़कर उसका विस्तार किया जाए. लेकिन उससे काम बना नहीं. उस पुराने भवन में काम करने के लिए जरूरी आधुनिक सुविधाओं की कमी थी. बहुत सीमित जगह पर पुराना मध्यप्रदेश भवन संचालित हो रहा था. काम की दृष्टि और जरूरत का ध्यान रखते हुए दिल्ली में हमने ये नया मध्यप्रदेश भवन तैयार कराया है’.
नए मध्यप्रदेश भवन के सभाकक्ष में हुए लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, खजुराहो सांसद वी.डी.शर्मा, मुरलीधर राव सहित मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद के सदस्य और अधिकारी मौजूद थे.
सीएम शिवराज ने बताया कैसा होगा एमपी का बजट? केंद्रीय बजट की तारीफ में पढ़े कसीदे
कुछ ऐसा है नया मध्यप्रदेश भवन
नया मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के रोज एंड मेरी मार्ग पर बनाया गया है,जो पुराने भवन के नजदीक ही है. लगभग 1.2 एकड़ के क्षेत्रफल में फैले इस आधुनिक मध्यप्रदेश भवन में कुल 108 कमरें हैं,जिनमें जरूरी सभी आधुनिक सुविधाएं जुटाई गई हैं. इसे 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इसे अगले 50 सालों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है.नए भवन में मध्यप्रदेश की संस्कृति, महापुरुषों के जीवन चरित्र सहित सांची, खजुराहो, मांडू, उज्जैन, ओंकारेश्वर, अमरकंटक, ओरछा, सहित महत्वपूर्ण स्थलों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिससे यहां आने वाले लोगों को मध्यप्रदेश के बारे में जानने का अवसर भी मिल सके.