मुख्य खबरें राजनीति

CM शिवराज सिंह चौहान LIVE: जबलपुर में झंडारोहण करने के बाद बोले, “50 हजार करोड़ की सड़कें बना रहे”

CM Shivraj Singh Chouhan republic day in mp mp political news
तस्वीर: एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 74वें गणतंत्र दिवस पर जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड पर झंडारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित किया. सीएम ने कहा “आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए जरूरी हैं कि हम लोग आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करें. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश ही आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने में अपना सही योगदान दे सकता है.” सीएम ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए की सड़कें इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में तैयार की जा रही हैं, जो आने वाले समय में मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. यहां पढ़िए, सीएम शिवराज सिंह चौहान का लाइव भाषण.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेंगे तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
” मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब हम जल्द ही तीसरे नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सफल होंगे. कोविड काल में दुनिया में सबसे पहले हमारे देश ने प्रमाणिक वैक्सीन बनाईं. पहले हम वैक्सीन मंगाया करते थे लेकिन अब हम इस मामले में आत्मनिर्भर बन गए हैं. आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हमें भी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना होगा.”

मप्र में बढ़ी प्रति व्यक्ति आय
“मप्र में प्रति व्यक्ति आय अब 13 हजार रुपए से बढ़कर 1 लाख 37 हजार रुपए हो गई है. मध्यप्रदेश का एक्सपोर्ट अब 60 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. मैं बताना चाहता हूं कि मप्र में टूटी-फूटी सड़कों का दौर जा चुका है. पूरे मप्र में अब 50 हजार करोड़ रुपए की सड़कें बन रही हैं. रिंग रोड, फ्लाईओवर, रेलवे स्टेशन, चमचमाती सड़कें अब पूरे प्रदेश में तैयार होकर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही हैं. 66 हजार करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना से हम किसानों तक उनकी खेती के लिए पानी की व्यवस्था करने जा रहे हैं. ”

गांव की बहनों हैंडपंप से नहीं घरों में नलों से दिलाएंगे पानी
सीएम शिवराज बोले” मैं गांव में रहने वाली अपनी बहनों को बोलना चाहता हूं कि आप लोगों को हैंडपंप से नहीं बल्कि जल्द ही हर घर में नल की टोटी से पानी दिलाने के इंतजाम मध्यप्रदेश सरकार कर रही है. हमने अब तक 55 लाख घरों में नलों से पानी भिजवाने की व्यवस्था की है और आने वाले समय में हम 1 करोड़ 4 लाख ग्रामीण घरों में नलों से पानी भिजवाने की व्यवस्था करेंगे. ”

घर की बिजली, घर में बनाने का लक्ष्य 
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा” मप्र आज बिजली का उत्पादन सिर्फ कोयले से ही नहीं बल्कि पानी, सूरज की रोशनी से भी कर रहा है. ओंकारेश्वर में पानी पर ही सोलर पैनल बनाकर बिजली पैदा कर रहे हैं और आने वाले समय में हर घर में सोलर पैनल लगाकर घर के इस्तेमाल की बिजली, घर में ही बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.”

मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में ही होगी
सीएम ने कहा” जब दुनिया में रूसी लोग रूसी भाषा में, जापानी लोग जापानी भाषा में, फ्रांस के लोग फ्रेंच भाषा में अपनी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं तो फिर हमारे बच्चों पर अंग्रेजी भाषा में ही उच्च शिक्षा लेने का दबाव क्यों डाला जाता है. इसलिए मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में होगी, जिससे गांव-देहात के बच्चे अंग्रेजी न सीख पाने के कारण पिछड़ नहीं पाएंगे.”

जबलपुर में बसाएंगे नया औद्योगिक शहर
सीएम ने कहा” जबलपुर की रांझी तहसील में भटोली गांव के पास एक नया औद्योगिक शहर बनाया जाएगा. जिसमें टैक्सटाइल्स, गारमेंट, औद्योगिक प्लांट, रहवासी प्लॉट, कमर्शियल मॉल आदि सबकुछ होगा. जिससे हम मध्यप्रदेश में नया निवेश लेकर आ सकें. इंदौर में अभी हाल ही में हुई इंवेस्टर्स समिट में हमें 84 देशों से 15 लाख 42 हजार 550 करोड़ रुपए के निवेश का भरोसा मिला है, जिससे मध्यप्रदेश में 29 लाख रोजगार तैयार होंगे. इसलिए हमें जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों को निवेश के हिसाब से तैयार करके रखना होगा. इसलिए अब हम ग्रीनफील्ड सिटी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. ”

सीएम ने कहा अवैध कॉलोनियों को वैध करने बनाएंगे नए नियम
सीएम शिवराज सिंह बोले” अवैध कॉलोनाइजरों की सजा हमारे प्रदेश की जनता नहीं भुगतेगी. इसलिए अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए हम नए नियम बनाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन लोगों को रहने के लिए प्लॉट देंगे. टीकमगढ़ में 10 हजार, सिंगरौली में 25 हजार लोगों को प्लॉट दिए हैं और धीरे-धीरे मप्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनों को रहने के लिए प्लॉट देंगे.

5 फरवरी से एससी-एसटी वर्ग के लोगों को मिलेंगे कई लाभ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा ” 5 फरवरी से संत रविदास जयंती के अवसर पर हम पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकालने जा रहे हैं, जिसमें एससी-एसटी वर्ग के लोगों को कई तरह के लाभ दिलाएं जाएंगे. मध्यप्रदेश ही वो राज्य है, जहां पर बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दी जा रही है. अब तक 42 दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दी जा चुकी है. बेटे-बेटियों की पढ़ाई की चिंता भी कर रहे हैं. जिनकी सालाना आय 8 लाख रुपए है और उनके बच्चे यदि प्रतिभावान हैं तो उनकी मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित हर तरह की उच्च शिक्षा की फीस का इंतजाम मप्र सरकार करेगी.”

विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे? मध्य प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मचा है रार, जानें क्या है ओपीएस इंदौर में हुआ दो ‘कैलाशों’ का मिलन, लंच पर हुई लंबी चर्चा, देखें इंदौर की सड़कों पर युवक ने कार से किया स्टंट, पुलिस ने ऐसे पहुंचाया जेल…