अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें राजनीति

CM शिवराज का बड़ा बयान, ‘हम तो मुख्यमंत्री ही सिंधिया की वजह से बने हैं’

CM Shivraj Singh Chouhan Jyotiraditya Scindia MP BJP Rewa Airport mp politics
तस्वीर: विजय कुमार, एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में एयरपोर्ट के निर्माण का भूमिपूजन करने के दौरान ऐसी बात बोल दी, जिसके बाद मध्यप्रदेश के राजनीतिक जगत में हलचल मच गई है. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि ‘आज यदि मैं इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर पा रहा हूं तो सिर्फ सिंधिया की वजह से. सिंधिया की वजह से ही मैं आज मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बन सका हूं’.

सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बड़े बयान ने बीजेपी के अंदर चल रहे सीएम फेस के मुद्दे की बहस को भी एक अलग ही दिशा दे दी है. रीवा में केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय एयरपोर्ट का निर्माण करने जा रहा है. इसके लिए बुधवार को भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

एयरपोर्ट का निर्माण 239 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से होगा. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया. इसके बाद जन सभा हुई, जिसमें केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान व अन्य कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक मौजूद थे.

सीएम शिवराज ने क्या बयान दिया?
सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘आज यदि मैं इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री के रूप में कर पा रहा हूं तो वह सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से. क्योंकि सिंधिया की वजह से ही मैं मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बना हूं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा लोगों को दिखाकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. ऐसा करने की वजह से हमें ग्वालियर-चंबल संभाग में घाटा हो गया था. वरना विंध्य से तो मुझे सबकुछ मिला था. रीवा की सभी सीटें बीजेपी जीती थी. विंध्य क्षेत्र में बीजेपी मजबूती से जीती थी लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में घाटा हो गया था. लेकिन चुनाव के बाद जनता को सिंधिया का चेहरा दिखाने वाली कांग्रेस ने दादा( कमलनाथ) को मुख्यमंत्री बना दिया. इसके बाद इन लोगों ने ऐसे कुकर्म किए जिससे मध्यप्रदेश बर्बादी की ओर चला गया और तब सिंधिया ने फैसला किया कि वे मोदी और शिवराज की सरकार बनवाएंगे और वे कांग्रेस और कमलनाथ को बाय-बाय बोलकर बीजेपी में चले आए. इसलिए मैं सिंधिया का बहुत आभार जताता हूं और उनका विंध्य में स्वागत करता हूं’.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गरमाई सियासत, CM शिवराज ने भी किया पलटवार बोले, ‘वह पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं’

सिंधिया सिर्फ विकास कार्यों पर बोले
सीएम शिवराज सिंह चौहान से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ एयरपोर्ट और विकास कार्यों को लेकर ही बात की थी और उसके बाद सीएम शिवराज ने भाषण दिया और इस बयान के बाद राजनीतिक पंडितों को इसके अर्थ निकालने को मजबूर कर दिया है. आपतो बता दें कि विंध्य क्षेत्र में कुल 27 सीटें हैं, जिसमें से 23 पर बीजेपी काबिज है और सिर्फ 4 सीटें कांग्रेस के पास हैं.

3 Comments

Comments are closed.

पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे?