अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें राजनीति

CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज, ‘ जाने क्या हो गया है राहुल गांधी और कमलनाथ को’

Mp News: मध्यप्रदेश में चुनावी साल क्या आया हर छोटे बड़े नेता की एक्टीविटी बढ़ गई. हर राेज नए नए बयान सामने आ रहे हैं. न तो कांग्रेस बयानाें में पीछे है और न ही भाजपा. दोनों ही दल पहले ट्विटर पर जमकर एक दूसरे पर बयानबाजी करते रहे. अब ये बयानबाजी मुंहजुबानी और कार्यक्रमों में सामने आने लगी है. ताजा बयान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है. उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं कमलनाथ जी को क्या हो गया है. देख लूंगा, निपटा दूंगा, आ रहा हूं. जैसी बातें कर रहे हैं. खुले मंच से लोक सेवकों को वे लगातार धमकाने का काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की सदस्यता के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि ‘कांग्रेस के मित्रों को पता नहीं क्या हो गया है , बड़ा आसान था कि राहुल गांधी ओबीसी वर्ग से माफी मांग लेते, लेकिन कोर्ट के फैसले पर टिप्पणियां की जा रही है ,सवाल उठाए जा रहे हैं ,यहां तक कि माननीय न्यायाधीश जी के बारे में उल्टा सीधा बोला जा रहा है’. अब आप एक तरफ कोर्ट में जाते हैं और दूसरी तरफ कोर्ट के ही बारे में ऊटपटांग बोलते हैं ,आखिर क्या हो गया है कांग्रेस को?

ये भी पढ़ें; ऑनलाइन गैंबलिंग पर नया कानून लाने वाले बयान पर फंसे CM शिवराज, दिग्विजय ने दे डाली ये चुनौती

पता नहीं कमलनाथ जी को क्या हो गया: CM शिवराज
देख लूंगा, निपटा दूंगा, आ रहा हूं. लोकसेवक को धमकाना किसी भी हालत में उचित भी नहीं है, नैतिक भी नहीं है। वह भी इंसान हैं और उनका भी सम्मान होना चाहिए. मुंह में आए और कह दिया कि मैं देख लूंगा। क्या देख लोगे? क्या ये भाषा उचित है? इसकी मैं निंदा करता हूं.

राहुला गांधी को ओबीसी वर्ग से माफी मांगना चाहिए
CM शिवराज ने कहा कि राहुल जी एक तरफ तो कोर्ट जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ वे कोर्ट पर सवाल या निशान खड़े कर रहे हैं. यहां तक कि न्यायाधीश के बारे में भी उल्टा सीधा बोल रहे हैं. उन्होनें गल्ती की है और उन्हें माफी मांग लेना चाहिए. लेकिन वे मांफी मांगने के बजाय दूसरो को ही गलत साबित करने में लगे हुए हैं. राहुल जी को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए , ओबीसी वर्ग से माफी मांगना चाहिए.  पूरे देश का विश्वास और भरोसा न्यायपालिका के ऊपर है कांग्रेस को अपमान नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें; दिग्विजय सिंह का नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप, ‘उनके ऑफिस से 5-5 लाख में बिकते हैं रिवॉल्वर लाइसेंस’

दिग्विजय जी और कमलनाथ जी दोनों आपस में बैठकर फैसला करना चाहिए
एक दिन पहले दिग्विजय सिंह के बयान पर तंज कसते हुए CM शिवराज ने कहा कि  मुझे तो समझ में नहीं आता कि भावी-अवश्यंभावी सब हो रहे हैं और कह रहे है कि संगठन कमजोर है ,बूथ मैनेजमेंट कमजोर है. अब कौन सही है दिग्विजय सिंह जी या कमलनाथ जी , दोनों आपस में बैठकर फ़ैसला कर ले “

हमारे जो एक साथी सूडान में फंसे हैं उनके लिए हम चिंतित हैं
CM शिवराज ने कहा कि जो हमारे साथी सूडान में फंसे हैं उनके लिए हम चिंतित हैं. भारत सरकार के भी संपर्क में है, हमने हमारे अधिकारियों को जो दिल्ली में हमारा काम देख रहे हैं उनको भी कहा निरंतर संपर्क में रहें मैं भी संपर्क में हूं. हमारी पूरी कोशिश रहेगी उनको सुरक्षित बाहर निकाल कर लाए.

ये भी पढ़ें; ट्विटर ने रातोंरात हटाए प्रदेश के सभी मंत्रियों और नेताओं के ब्लू टिक,जानें किसका बचा

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..