MP News: चुनावी माहौल में दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह के बयान सियासत गरमा रहे हैं. लक्ष्मण सिंह ने अपने ट्विटर पोस्ट में कुछ शायरियां लिखी हैं, उसके साथ ही कांग्रेस को भी टैग किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह के इन पोस्ट्स को सियासी नजरों से देखा जा रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि लक्ष्मण सिंह के बयान कांग्रेस पार्टी से उनकी नाराजगी की ओर इशारा कर रहे हैं.
कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने कुछ पंक्तियों के द्वारा अपने दर्द को बयां किया है. उन्होंने लिखा “अच्छों ने अच्छा,बुरों ने बुरा जाना मुझे,जिसको जितनी जरूरत थी उतना ही पहचाना मुझे”. कुछ लोग इन बयानों को सियासी नजरों से देखते हुए इसे कांग्रेस से उनकी नाराजगी से जोड़ रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए ये भी कहा कि ‘चलते बन रहे हैं क्या दाता?’

हिन्दुओं का समर्थन
इससे पहले लक्ष्मण सिंह कांग्रेस के एजेंडे के विपरीत हिन्दुओं के समर्थन में भी ट्वीट करते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने हिंदुओं को हिंसक कहने पर एतराज जताते हुए ट्वीट किया था. लक्ष्मण सिंह ने लिखा था- ‘हिंदुओं को बार बार “हिंसक” कहा जाता है. अगर ऐसा होता तो भारत 450 वर्षों तक गुलाम नहीं होता. चींटी और मधुमक्खी भी अपनी सुरक्षा के लिए काट लेती हैं, तो क्या वो हिंसक हैं?’

क्या हैं सियासी मायने?
कहते हैं राजनीति में शब्दों का बड़ा महत्व होता है और शब्दों के मायने भी कई होते हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लक्ष्मण सिंह यूं ही कुछ नहीं लिखते. लक्ष्मण सिंह के बयान राजनीति में उथलपुथल मचाने में कारगर दिखाई देते हैं. लक्ष्मण सिंह का हालिया बयान भले ही 2 लाइनों में सीमित हो लेकिन उसके राजनीतिक मायने असीमित बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर हमला, बोले- सुर्खियों में आने के लिए देते हैं ऐसा बयान