MP Election: सिवनी जिले के बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया का फोटो- वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक सैलून में घुसकर बाल कटवाने आए युवक के बालो में पानी मारते हैं और चंपी करने लगते हैं. अब विधायक जी का वीडियो वायरल हाे रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनावी साल है और दोनों ही पार्टियों के नेता जनता को लुभाने की हर तरकीब में जी-जान से जुट गए हैं.
सिवनी ज़िले के बरघाट के एक सैलून का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया चेयर में बैठे युवक के सिर पर स्प्रे से पानी डालते हैं और फिर चंपी करते हुए शोल्डर मसाज भी देते हैं. ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक भी आराम से मुस्कुराते हुए चंपी करवा रहा है. साथ ही आसपास के लोग वीडियो बना रहे हैं और खूब मजे ले रहे हैं…
हाथ जोड़ो अभियान के दौरान घुस गए थे सैलून में
स्थानीय कांग्रेस नेता देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि वीडियो 4 दिन पुराना है, जब कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बरघाट के आष्टा गांव के दौरे पर थे, तभी विधायक जी सैलून पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से बात करते हुए कुर्सी में बैठे युवक की चंपी कर दी, किसी ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: चाचा चौधरी के लुक में कैलाश विजयवर्गीय, देखकर हैरत में पड़ गए लोग, खुद बताया क्यों रखा ये गेटअप
अक्सर सुर्खियों में रहते हैं कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक अर्जुन काकोड़िया अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं, कुछ वक़्त पहले विधायक जी का एक और वीडियो वायरल हुआ था. तब उन्होंने नांदी गांव पहुंचकर साप्ताहिक बाज़ार का उद्घाटन किया और बाज़ार में घूमते हुए एक सब्ज़ी की दुकान पर सब्ज़ी बेच रही महिला के साथ ज़मीन पर ही बैठ गए. इसके बाद विधायक ख़ुद तराज़ू से तौलकर मिर्ची और टमाटर बेचने लगे थे. अर्जुन काकोड़िया सिवनी की बरघाट विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: उमा भारती ने सीएम शिवराज का फूलों से किया ऐसा स्वागत, खुद मुख्यमंत्री रह गए हैरान; देखें VIDEO