मुख्य खबरें भोपाल राजनीति

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगा वचनपत्र, क्या ये 3 बड़े मुद्दे दिलाएंगे जीत?

Congress promissory note master stroke mp assembly elections Kamalnath
कांग्रेस वचनपत्र कमेटी की बैठक.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस के वचनपत्र समिति की बैठक खत्म हो गई है. इसकी अध्यक्षता कमलनाथ ने की. बैठक में वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सुरेश पचौरी, डॉक्टर गोविंद सिंह, मुकेश नायक, बाला बच्चन, सज्जन वर्मा, तरुण भनोट, सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं. वचनपत्र को अंतिम स्वरूप दिए जाने की प्रक्रिया पर मंत्रणा हुई. माना जा रहा है कि कांग्रेस का वचन पत्र विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकता है.

प्रदेश के साथ ही हर जिले के लिए कांग्रेस अलग से वचनपत्र बना रही है. वचन पत्र के सबसे जरूरी बिंदु हैं- महिलाओं को 1500 रुपये महीने भत्ता और 500 में गैस सिलेंडर के साथ ही पुरानी पेंशन बहाली जैसे प्रस्ताव वचनपत्र में शामिल किए गए हैं. बता दें कि 2018 में भी कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी को लेकर वचनपत्र तैयार किया था, जो चुनावों में गेम चेंजर साबित हुआ था और 15 साल बाद कांग्रेस को चुनावों में जीत हासिल हुई थी.

पुरानी पेंशन बहाली वचनपत्र में शामिल
पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोट ने वचनपत्र कमेटी की बैठक के बाद जानकारी में कहा कि सरकार बनने के बाद 500 में सिलेंडर महिलाओं को 1500 रुपये महीना देने का निर्णय लिया गया है. पुरानी पेंशन बहाली भी वचन पत्र में शामिल किया गया है. बैठक में तय किया गया है कि महिलाओं के लिए वचन पत्र अलग से जारी किया जाएगा. साथ ही जिला स्तर पर भी अलग से वचन पत्र जारी होगा. कांग्रेस के नेताओं ने सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में दौरे कर वचन पत्र के लिए दिए सुझाव जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे.

आज होनी है पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज ही शाम को 7 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (राजनीतिक मामलों) की बैठक बुलाई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता पॉलिटिकल अफेयर्स समिति के सदस्य बैठक में शामिल हाेंगे. पार्टी के राजनीतिक मामलों को लेकर मंथन होगा. इसमें उम्मीदवारों के चयन, सर्वे रिपोर्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक मामलों पर चर्चा होगी.

सेन समाज को साधने के लिए कमलनाथ का दांव
कमलनाथ ने सेन समाज को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है. सेन जयंती पर कमलनाथ बड़ा वादा करते हुए कहा कि सेन समाज के लिए अलग से बोर्ड का गठन किया जाएगा. कांग्रेस की सरकार बनते ही महाराज सेन के जन्मस्थल बांधवगढ़ में बनाया जाएगा स्मारक. कमलनाथ ने सेन समाज के लोगों से कहा अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. सेना जयंती पर भोपाल में महाराज सेन की प्रतिमा पर पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने माल्यार्पण किया है.

धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से महान रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर को क्यों बनाया था राजधानी? जानें कौन है मिर्ची बाबा, जिस पर लगा है रेप का आरोप, जो कैदियाें से पिट गए इस टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, शावक के साथ नजर आई बाघिन MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’