मुख्य खबरें राजनीति

कांग्रेस दिग्गज जीतू पटवारी फिर बोले, किसानों के मुद्दे पर हारेगी बीजेपी

Jyotiraditya Scindia Jeetu Patwari Gwalior News mp politics MP BJP mp congress Jeetu Patwari's statement
फोटो: एमपी तक

mp politics: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीने शेष हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे की राजनीतिक घेराबंदी करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा है कि बीजेपी किसानों के मुद्दे पर इस बार चुनाव हारेगी. 2018 के चुनाव में भी बीजेपी के खिलाफ किसान खड़े हुए थे और इस बार किसान बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह सरकार की नीतियों से परेशान और नाराज हैं.

MP Tak से खास बातचीत में विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि गेहूं पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 3000 रुपए प्रति क्विंटल देना ही होगा. बीजेपी सरकार से इसके लिए हम लगातार मांग करते रहेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 साल पहले कहा था कि किसानों की आय दो गुनी करेंगे. 5 साल पहले गेहूं पर एमएसपी 1900 रुपए प्रति क्विटंल था तो बढ़ाकर 3800 कर देना चाहिए, हम तो सिर्फ 3 हजार रुपए प्रति क्विटंल करने की मांग कर रहे हैं.

जीतू पटवारी कहते हैं कि ऐसा करने से कोई महंगाई बढ़ेगी नहीं. महंगाई यदि बढ़ रही है तो उसका असर किसानों पर भी पड़ता है. ऐसे में उनको अपनी उपज की सही आय मिलना बेहद जरूरी है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतकर आती है तो हम अपनी सरकार में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को हर हाल में 3000 रुपए प्रति क्विटंल दिलाएंगे.

वेयर हाउस संचालक घाटे में चल रहे- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी बताते हैं कि वेयर हाउस संचालक घाटे में चल रहे हैं. कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउस संचालकों को समय पर किराया नहीं मिल रहा है. सरकार से  सब्सिडी नहीं मिल रही है. ऐसे में करोड़ों रुपए के कर्ज में दबे वेयरहाउस संचालकों को उनकी किश्तें चुकाने में दिक्कतें आ रही हैं. जीतू पटवारी ने बताया कि उनके परिवार का वेयर हाउस भी घाटे में चल रहा है. उस पर भी बैंकों का करोड़ों रुपए का लोन है, जिसे चुकाने में सरकार की लेतलाली की वजह से दिक्कतें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें बजरंग दल के हंगामे पर नेता प्रतिपक्ष ने लिखा अमित शाह को पत्र; मांगी CISF की सुरक्षा

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से