सनकी युवक ने फैलाई पिता और भाई की मौत की अफवाह, मुंडवा लिया सिर और रिश्तेदारों को भेजे शोक पत्र

Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद उन्हें मृत बताकर अपना सिर मुंडवा लिया. इतना ही नहीं उसने रिश्तेदारों को पिता और भाई की मौत का शोक संदेश भी भेज दिया. […]

man spread the rumor of father and brother's death, Chhindwara News, MP News
man spread the rumor of father and brother's death, Chhindwara News, MP News
social share
google news

Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद उन्हें मृत बताकर अपना सिर मुंडवा लिया. इतना ही नहीं उसने रिश्तेदारों को पिता और भाई की मौत का शोक संदेश भी भेज दिया. मामले की जानकारी लगने पर पिता ने ही पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.

मामला छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना क्षेत्र का है. जहां ग्राम जमुनिया निवासी विमल पटेल ने अपने पिता और बड़े भाई को मृत बता दिया. विमल अपराधी प्रवृत्ति का है. उसने पिता और भाई की मृत्यु की झूठी खबर ही नहीं उड़ाई, बल्कि अस्थि विसर्जन और तेरहवीं के कार्यक्रम का न्यौता भी भेज दिया.

जीवित पिता और भाई के शोक पत्र छपवाए
जमुनिया गांव में रहने वाला सनकी विमल पटेल अपराधी प्रवृत्ति का है. पहले तो उसने अपने पिता की गाड़ी उठाई, उन्हें जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद फरार हो गया. इसके बाद सनकी विमल ने अपने पिता और भाई की मौत की झूठी अफवाह उड़ा दी. प्रमाणित करने के लिए उसने अपना सिर भी मुंडवा लिया, उनकी मौत के शोक पत्र छपवाए, रिश्तेदारों को सूचना दी. इतना ही नहीं आरोपी ने पिता और भाई की मृत्यु के उपलक्ष्य में रसोई और गंगाजली का कार्यक्रम भी रख दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे पिता जी और भाई की अस्थियों का विसर्जन कार्यक्रम है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
माहुलझिर थाना प्रभारी तरुण मरकाम ने बताया कि 19 मई को ग्याप्रसाद जमुनिया निवासी ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई. उसका छोटा बेटा है विमल पटेल उसने उसकी मोटर साइकिल लूटकर ले गया है. उसने जान से मारने की धमकी दी है और अपना सिर मुंडा लिया है. पिता और पुत्र के मरने का शोक संदेश रिश्तेदारों और गांव वालों को बांटा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से मोटर साइकिल, पिता और भाई के मरने के शोक संदेश और मोबाइल फोन जब्त किया गया है .

ये भी पढ़ें: शादी के वादे से मुकर गया प्रेमी तो युवती ने जहर खाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में किया खुलासा

    follow on google news