MP CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर खेत में फसल काटने के दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति और पत्नी दोनों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पत्नी के हमले में पति की नाक कट गई और उसके बाद पति ने भी धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला बोला तो उसके हमले में पत्नी का गला ही कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशलपुरा में यह वारदात हुई. एसडीओपी सुसनेर पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी त्रिलोक पाटीदार अपने ससुर के खेत में फसल काट रहा था. फसल काटने में उसकी पत्नी बबीता पाटीदार भी मदद कर रही थी. फिर अचानक किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े के दौरान दोनों ने एक दूसरे से अपशब्द बोलना शुरू कर दिए और उसके बाद बबीता पाटीदार ने पहले अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक ही काट दी.
नाक कट जाने के बाद आरोपी त्रिलोक पाटीधार आग बबूला हो गया और उसने घास काटने वाले धारदार हथियार से अपनी पत्नी बबीता पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी गर्दन की कट गई और उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद खेत पर काम करने वाले दूसरे मजदूर भी इकठ्ठे हुए और फिर उन्होंने पुलिस व एंबुलेंस को फोन कर बुलाया.
पति को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
पत्नी की हत्या में आरोपी बने त्रिलोक पाटीधार की हालत भी गंभीर बनी हुई है. पत्नी के हमले में नाक कटने के बाद पति का काफी खून बह गया और श्वास नली को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस की मदद से उसे स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी पति त्रिलोक पाटीधार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस की अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे लेकिन ये झगड़ा इतना अधिक बढ़ जाएगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.
1 Comment
Comments are closed.