Indore News: इंदौर नगर निगम की टीम इन दिनों लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को अग्रसेन चौराहे के पास नगर निगम की टीम पहुंची, लेकिन यहां पर स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. स्थानीय महिलाएं आगे आईं और गाड़ी के आगे बैठ गईं, निगम अमले ने उठाने की कोशिश की तो वह गाड़ी पर टंगने लगीं और जमकर हंगामा किया. अमले के साथ धक्कामुक्की और मारपीट हो गई. यह दुकाने फुटपाथ किनारे अवैध रूप से लगाई गई हैं. इस दौरान दुकानदारों ने निगम कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर दी.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर नगर निगम द्वारा सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. कार्रवाई से गुस्साई दुकानदारों ने नगर निगम अमले के साथ मारपीट कर दी है. हंगामा बढ़ता देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस केवल मुकदर्शक बनी रही. पुलिस के सामन ही महिलाएं निगम अमले से बदसलूकी कर रही थी.
धरने पर बैठ गईं महिलाएं
कार्रवाई के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठ गई, और विरोध प्रदर्शन करने लगी निगम के कर्मचारियों से अभद्रता और विवाद किया. महिलाओं ने नगर निगम का वाहन घेर लिया और उसके सामने बैठ गई. दरअसल नगर निगम के रिमूवल दस्ते और पशु वाहनों द्वारा नियमित रूप से सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को पकड़ने तथा फुटपाथ पर रखे सामान उठाने की कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें: हरदा: 10 दिन की बेटी की हत्या उसकी मां ने ही की! पुलिस जांच में हुआ खुलासा
पुलिस बनी मूकदर्शक
कार्रवाई के दौरान हालात बिगड़ते देख मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई. लेकिन पुलिस केवल मूकदर्शक बनी रही. महिलाएं निगम अमले के साथ बदसलूकी करती रही और हाथापाई भी करती रहीं. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नही की गई.
लेडी प्रिंसिपल को उनके छात्र ने ही पेट्रोल डालकर जलाया
इंदौर में बीती शाम एक निजी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को उनके ही एक पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर जला दिया. इस हमले में प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा 80 प्रतिशत झुलस गईं. अस्पताल में उनको भर्ती कराया है लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: इंदौर: लेडी प्रिंसिपल को उनके छात्र ने ही पेट्रोल डालकर जलाया, 80 प्रतिशत झुलसी, हालत नाजुक!