mptak
Search Icon

MP: जिस महिला टीचर की 10 साल पहले हो गई मौत, उसके नाम IT ने जारी कर दिया साढ़े 7 करोड़ का नोटिस

राजेश भाटिया

ADVERTISEMENT

Betul News female teacher income tax 7.5 crores
Betul News female teacher income tax 7.5 crores
social share
google news

Income Tax Notice: मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul News) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है 10 साल पहले जिस महिला की मौत हो गई उसके नाम पर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने साढ़े सात करोड़ रुपए का टैक्स निकाल दिया है. नोटिस मिलने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने इस मामले की शिकायत बैतूल एसपी को की है. परिजनों ने बताया है कि मृत महिला (Dead Women Teacher) के पैन कार्ड का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की गई है.

बैतूल के बडोरा क्षेत्र में रहने वाले तिलोक सोनी की पत्नी उषा सोनी सरकारी स्कूल में टीचर थी. बीमारी के चलते 20 नबंवर 2013 को मौत हो गई थी. उनकी मौत के 10 साल बाद इनकम टैक्स विभाग से उनके नाम पर 7 करोड़ 55 लाख 69 हजार 30 रुपये टैक्स के नोटिस 26 जुलाई 23 को आया.

नोटिस मिलने के बाद पति और बच्चों के होश उड़ गए. उन्होंने इनकम टैक्स विभाग जाकर पता किया तो पता चला कि यह टैक्स 2017-18 का है. इसके पहले भी उन्हें नोटिस मेल के माध्यम से भेजे गए लेकिन जब जवाब नहीं आया तो उनके घर के पते पर पोस्ट से भेजा गया. इनकम टैक्स विभाग से निकाले गए दस्तावेज में पता चला कि 2017-18 में नेचुरल कास्टिंग नाम की कंपनी ने किसी दूसरी कंपनी को स्क्रैप भेजा था. इस लेनदेन में मृत उषा सोनी के पैन कार्ड के नंबर का उपयोग किया गया.

उषा सोनी का परिवार परेशान

बैतूल निवासी उषा सोनी का परिवार सामान्य है उनके पति सीधे-साधे हैं इसके अलावा उनके तीनों बेटे बैतूल से बाहर प्राइवेट जॉब करते हैं. इस नोटिस को लेकर पूरा परिवार परेशान है कि आखिर इस मुसीबत से कैसे छुटकारा मिलेगा. उषा सोनी के बेटे पवन सोनी का कहना है कि इतना टैक्स देने की हमारी हैसियत नहीं है हम बहुत ही सामान्य परिवार से हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि मृत महिला उषा सोनी के परिजनों ने शिकायत की है इस मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग से जानकारी लेकर जांच की जाएगी जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी यह बैतूल का दूसरा मामला है. सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी करने वाली उषा सोनी भले ही अब दुनिया में नहीं है, लेकिन नौकरी के दौरान उनको जितना वेतन मिला होगा वह इस टैक्स के सामने कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: OMG! शख्स कमाता है दिन के ₹250, पर इनकम टैक्स ने भेजा करोड़ों का नोटिस, पर क्यों?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT