Indore crime news: मध्यप्रदेश के इंदौर से 2 बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. रानीपुरा में व्यापारी को धमकाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही दूसरी ओर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के रूप में गांजा तस्करी करने वाले एक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को 2 किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक इंदौर मे रानीपुरा क्षेत्र के व्यापारी फैजान अंसारी को धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की थी कि आरोपी पैसाें की मांग कर रहा है. और मांग पूरी न करने पर देख लेने की धमकी दे रहा है.
पिता के नक्शे कदम पर बेटा
अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र वर्मा पर करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी अपने पिता की ही तरह क्राइम में आगे हैं. आरोपी के पिता पर भी करीब 55 मामले दर्ज हैं. जितेंद्र को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है गया है. आरोपियों में फैजल पिता मोहम्मद इकबाल निवासी दौलतगंज , इरशाद पिता रफीक अंसारी निवासी दौलतगंज, सुल्तान पिता शकील चंदनवाला और फरहान पिता जमील खान चंदनवाला शामिल हैं
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में आतिशबाजी बनाते वक्त लगी आग, निवाड़ी में दुकान जलकर हुई खाक!
डिलीवरी देने से पहले ही गांजा तस्कर गिरफ्तार
इंदौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. खबरी की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को गांजे की डिलीवरी देते हुये रंगे हाथों पकड़ा है. जिसके पास 2 किलोग्राम से भी अधिक गांजा बरामद हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रिंग रोड भूसा मंडी चौराहे पर काले ब्लैक रंग की शर्ट पहन एक व्यक्ति गांजे की डिलीवरी देने वाला है. पुलिस ने डिलीवरी देने से पहले की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड में लिया है. पूछताछ के बाद तस्करी से जुड़े कई नाम सामने आ सकते हैं.

ये भी पढ़े:बागेश्वर धाम वाले पंं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने बारात में लहराया कट्टा, गाली-गलौज कर अभद्रता की
ऑपरेशन प्रहार का असर
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को अपराध मुक्त करने को लेकर ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत शहर से बड़ी संख्या में बदमाशों को पर कार्रवाई की जा रही है.
शिवपुरी में आतिशबाजी बनाते वक्त लगी आग
प्रदेश में आगजनी की दुर्घटनाओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को देर रात निवाड़ी में एक दुकान में आग लग गई, इससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. वहीं शिवपुरी में अनार पटाखा बनाते समय बारूद में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया, दुर्घटना में 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
पूरी खबर यहां पढ़े:शिवपुरी में आतिशबाजी बनाते वक्त लगी आग, निवाड़ी में दुकान जलकर हुई खाक!
3 Comments
Comments are closed.