देवास: दलित के साथ दबंगों ने की बर्बरता! शर्मनाक हरकत देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

उज्जैन के एक दलित युवक को पीटने, उसके साथ अश्लील हरकत करने और पैर पर नाक रगड़ाने की घटना सामने आयी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP News, madhya pradesh, Dalit youth beaten, Dalit youth beaten Dewas, Dewas news, Dewas crime news, mp news, mp hindi news, Madhya Pradesh news, dewas news, viral video, Crime News, Dalit youth tortured by bullies, Dewas, youth tortured by bullies,
MP News, madhya pradesh, Dalit youth beaten, Dalit youth beaten Dewas, Dewas news, Dewas crime news, mp news, mp hindi news, Madhya Pradesh news, dewas news, viral video, Crime News, Dalit youth tortured by bullies, Dewas, youth tortured by bullies,
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. देवास (Dewas) बायपास पर उज्जैन के एक दलित युवक को पीटने, उसके साथ अश्लील हरकत करने और पैर पर नाक रगड़ाने की घटना सामने आयी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले 7 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये घटना 8 फरवरी की रात की है, लेकिन 17 फरवरी को देवास के बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है. मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है. पीड़ित के मुताबिक आरोपी शुभम और उसके दोस्तों ने जबरन मारपीट कर उससे 5 लाख रुपये मांगे.

क्या है पूरा मामला?

चंदेसरा गांव के रहने वाले राम सिंह आठ फरवरी को अपने दोस्त शुभम राजपूत के साथ देवास आया था. आरोपी शुभम राजपूत 8 फरवरी को देवास में दोस्त के यहां जन्मदिन मनाने का कहकर पीड़ित युवक को लाया था. बायपास पर फैमिली ढाबे के पास आरोपी शुभम और उसके दोस्तों ने रामसिंह मकवाना के साथ मारपीट की, साथ ही अश्लील हरकतें कर गंदी-गंदी गालियां दीं. दलित पीड़ित को आरोपियों ने गालियों के साथ जातिसूचक शब्द कहे.

एससी एसटी का मामला दर्ज

मामले में बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने शुभम सहित 7 आरोपियों के खिलाफ sc-st एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल शुभम और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें...

मुख्य आरोपी हिरासत में

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बताया, 8 फरवरी की घटना बताई जा रही है. उज्जैन के युवक हैं. उज्जैन से साथ ही मोटरसाइकिल पर बैठकर आए थे. खाने-पीने के बाद विवाद हुआ, जिसमें लेन-देन की बात हुई. 17 फरवरी को युवक के द्वारा कंप्लेंट की गई थी. मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: प्यार के खातिर लड़के ने जेंडर चेंज कराया, लेकिन फिर वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था

    follow on google news