MP News: नर्मदापुरम के सुखतवा और इटारसी के चर्च में आग लगाने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इन दोनों से काम करवाने वाले युवक और केस के मास्टरमाइंड को भी झांसी से गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड ही इन युवकों से ऐसे काम करवाता था. वह झांसी से इन युवकों को दरगाह, चर्च और धार्मिक स्थलों के फोटो वाट्सएप के जरिए भेजता था और उनसे कहता था- इसे जला दो. इसके बदले में उन्हें पैसे दिए जाते थे. सुखतवा में जो चर्च जलाया गया है, उसकी दीवार पर आरोपी ने राम नाम भी लिख दिया था. पुलिस ने मास्टरमाइंड आकाश तिवारी को झांसी से पकड़ लिया है उसे भी पुलिस नर्मदापुरम ला रही है.
सुखतवा के चौकीपूरा के चर्च में आग लगाने वाले अवनीश पांडे को पुलिस ने इटारसी से पकड़ लिया है. दूसरे आरोपी शिवा राय को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीसरे आरोपी और इस गैंग के मास्टरमाइंड झांसी निवासी आकाश तिवारी को भी अरेस्ट कर लिया गया है. यही आरोपी था, तो अन्य दोनों आरोपियों से काम करवाता था. आरोपियों को दरगाह, चर्च और धामिक स्थलों के फोटो इंटरनेट के जरिये भेजे जाते थे. वारदात के बाद झांसी से मास्टर माइंड आकाश आरोपियों को ऑनलाइन पेमेंट करता था. आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई थीं. मास्टर माइंड को पकड़ने के लिए एक टीम उत्तर प्रदेश के झांसी भी पकड़ने गई थी.

क्या कहती है पुलिस की एफआईआर
थाना केसला क्षेत्र में आरोपी ने सुखतवा के चौकीपुरा चर्च में 12 फरवरी को खिड़की की जाली तोड़कर चर्च में घुसकर वहां रखी सामग्री में आग लगा दी. इससे पहले थाना इटारसी 9 जनवरी को खेड़ा इटारसी के ईसाई चर्च में भी आरोपी चर्च के गेट पर आग लगा दी. दोनों ही मामले अत्यंत महत्वपूर्ण थे. पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह थाना इटारसी एवं केसला की 3 टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश कराई. पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्र की.
ये भी पढ़ें: प्रेमिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले चचेरे भाई को कुएं में फेंक की हत्या, पुलिस ने पकड़ा
पुलिस आरोपियों तक ऐसे पहुंची
साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 13 फरवरी यानि सोमवार को मुख्य संदेही अवनीश पांडे जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश निवासी, जो वर्तमान में रेलवे क्वार्टर इटारसी में रहता है, उसे हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिए. आरोपी ने बताया कि उसका मित्र आकाश तिवासी निवासी झांसी गूगल लोकेशन पर चर्च और मजार की लोकेशन के साथ फोटो भेजता था, इसी आधार पर टारगेट करके मुख्य आरोपी अवनीश पांडे ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया. इसके बदले आरोपी अवनीश को आकाश तिवारी ने आनलाइन पैसे भी भेजे थे.
ये भी पढ़ें: छतरपुर: धरने पर बैठे बीजेपी विधायक को सबक सिखाने की धमकी देने वाला टीआई लाइन अटैच
मास्टरमाइंड झांसी से गिरफ्तार
चर्च जलाने की दोनों ही घटनाओं में आरोपी अवनीश पांडे पिता शोभाराम पांडे उम्र 24 साल निवासी अयोध्या तथा सुखतवा की घटना में सहआरोपी शिवा राय निवासी इटारसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. दोनों की घटनाओं के मास्टरमाइंड आकाश तिवासी पिता राधेश्याम तिवारी निवासी झांसी को नर्मदापुरम लाने के लिए विशेष पुलिस दल ने झांसी में पहुंचकर उसे हिरासत में लिया है. इटारसी पहुंचते ही पूछताछ कर गिरफ्तारी की जाएगी.