क्राइम मुख्य खबरें

चर्च, दरगाह और धार्मिक स्थलों के फोटो वाट्सएप से भेजकर कहता- लगा दो आग; मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

MP News: नर्मदापुरम के सुखतवा और इटारसी के चर्च में आग लगाने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इन दोनों से काम करवाने वाले युवक और केस के मास्टरमाइंड को भी झांसी से गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड ही इन युवकों से ऐसे काम करवाता था. वह झांसी से […]
sending photos of churches dargahs and religious places WhatsApp fire 2 accused arrested
चर्च में आग लगाकर वहां की दीवार पर राम नाम लिख दिया. आरोपी गिरफ्तार हो गया है. फोटो- जितेंद्र वर्मा

MP News: नर्मदापुरम के सुखतवा और इटारसी के चर्च में आग लगाने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इन दोनों से काम करवाने वाले युवक और केस के मास्टरमाइंड को भी झांसी से गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड ही इन युवकों से ऐसे काम करवाता था. वह झांसी से इन युवकों को दरगाह, चर्च और धार्मिक स्थलों के फोटो वाट्सएप के जरिए भेजता था और उनसे कहता था- इसे जला दो. इसके बदले में उन्हें पैसे दिए जाते थे. सुखतवा में जो चर्च जलाया गया है, उसकी दीवार पर आरोपी ने राम नाम भी लिख दिया था. पुलिस ने मास्टरमाइंड आकाश तिवारी को झांसी से पकड़ लिया है उसे भी पुलिस नर्मदापुरम ला रही है.

सुखतवा के चौकीपूरा के चर्च में आग लगाने वाले अवनीश पांडे को पुलिस ने इटारसी से पकड़ लिया है. दूसरे आरोपी शिवा राय को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीसरे आरोपी और इस गैंग के मास्टरमाइंड झांसी निवासी आकाश तिवारी को भी अरेस्ट कर लिया गया है. यही आरोपी था, तो अन्य दोनों आरोपियों से काम करवाता था. आरोपियों को दरगाह, चर्च और धामिक स्थलों के फोटो इंटरनेट के जरिये भेजे जाते थे. वारदात के बाद झांसी से मास्टर माइंड आकाश आरोपियों को ऑनलाइन पेमेंट करता था. आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई थीं. मास्टर माइंड को पकड़ने के लिए एक टीम उत्तर प्रदेश के झांसी भी पकड़ने गई थी.

sending photos of churches dargahs and religious places WhatsApp fire 2 accused arrested
फोटो: जितेंद्र वर्मा

क्या कहती है पुलिस की एफआईआर
थाना केसला क्षेत्र में आरोपी ने सुखतवा के चौकीपुरा चर्च में 12 फरवरी को खिड़की की जाली तोड़कर चर्च में घुसकर वहां रखी सामग्री में आग लगा दी. इससे पहले थाना इटारसी 9 जनवरी को खेड़ा इटारसी के ईसाई चर्च में भी आरोपी चर्च के गेट पर आग लगा दी. दोनों ही मामले अत्यंत महत्वपूर्ण थे. पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह थाना इटारसी एवं केसला की 3 टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश कराई. पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्र की.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले चचेरे भाई को कुएं में फेंक की हत्या, पुलिस ने पकड़ा

पुलिस आरोपियों तक ऐसे पहुंची
साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 13 फरवरी यानि सोमवार को मुख्य संदेही अवनीश पांडे जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश निवासी, जो वर्तमान में रेलवे क्वार्टर इटारसी में रहता है, उसे हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिए. आरोपी ने बताया कि उसका मित्र आकाश तिवासी निवासी झांसी गूगल लोकेशन पर चर्च और मजार की लोकेशन के साथ फोटो भेजता था, इसी आधार पर टारगेट करके मुख्य आरोपी अवनीश पांडे ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया. इसके बदले आरोपी अवनीश को आकाश तिवारी ने आनलाइन पैसे भी भेजे थे.

ये भी पढ़ें: छतरपुर: धरने पर बैठे बीजेपी विधायक को सबक सिखाने की धमकी देने वाला टीआई लाइन अटैच

मास्टरमाइंड झांसी से गिरफ्तार
चर्च जलाने की दोनों ही घटनाओं में आरोपी अवनीश पांडे पिता शोभाराम पांडे उम्र 24 साल निवासी अयोध्या तथा सुखतवा की घटना में सहआरोपी शिवा राय निवासी इटारसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. दोनों की घटनाओं के मास्टरमाइंड आकाश तिवासी पिता राधेश्याम तिवारी निवासी झांसी को नर्मदापुरम लाने के लिए विशेष पुलिस दल ने झांसी में पहुंचकर उसे हिरासत में लिया है. इटारसी पहुंचते ही पूछताछ कर गिरफ्तारी की जाएगी.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया