जिला बदर के आरोपी ने पुलिस के डर से नदी में लगा दी छलांग, जानें फिर क्या हुआ? VIDEO कर देगा हैरान

MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर में पुलिस की गिरफ्तारी के डर से एक आरोपी नदी में कूद गया और नदी पार कर भाग निकला, जिसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट आई. आरोपी को जिला प्रशासन ने जिलाबदर किया है और उस पर स्मैक बेचने के साथ ही सीआरपीसी की धारा 110 के तहत केस दर्ज […]

District Badar jumped into river fear of mp police VIDEO viral mp news
District Badar jumped into river fear of mp police VIDEO viral mp news
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर में पुलिस की गिरफ्तारी के डर से एक आरोपी नदी में कूद गया और नदी पार कर भाग निकला, जिसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट आई. आरोपी को जिला प्रशासन ने जिलाबदर किया है और उस पर स्मैक बेचने के साथ ही सीआरपीसी की धारा 110 के तहत केस दर्ज है. इससे पुलिस की काफी किरकिरी हाे रही है. मामला श्योपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. कोतवाली पुलिस मौजूद खान नाम के एक आरोपी को रविवार की दोपहर जिला बदर का नोटिस तामील करा उसे पकड़ने गई थी, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर सीप नदी स्थित कर्बला घाट से नदी में कूद गया.

पुलिस समझाती रही और आरोपी तैरकर भाग निकला

जानकारी के मुताबिक, नदी में कूदने के बाद आरोपी नदी को पार करते हुए दूसरी और निकल गया और वहां से भाग निकला. आरोपी के नदी में कूदने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नदी में कूदा एक शख्स लाख समझाइश के बाद भी नदी से बाहर नहीं आ रहा है, इस वीडियो में आप पुलिसकर्मियों और आरोपी के बीच हो रही बातचीत को भी सुन सकते है.

देखिए वीडियो

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

जिला बदर कर दिया गया है आरोपी

एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तौमर का कहना है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आपराधिक तत्वों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में उक्त आरोपी को जिला बदर का नोटिस तालीम कराने पुलिस टीम पहुंची थी, इसी दौरान वह पुलिस को देख वह नदी में कूद गया उसकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें...

यहां बता दें कि पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी मौजूद खान स्मैक बेचने का आरोपी है, इसके उपर धारा 110 सहित अन्य मामले भी पंजीबद्ध है. यही वजह है कि जिला कलेक्टर ने उसे जिला बदर कर दिया और जिला बदर के नोटिस को तामील कराने पहुंची पुलिस से बचने आरोपी ने नदी में छलांग लगा दी.

ये भी पढ़ें: Crime: पत्नी ने पति को चाय पर बुलाया, फिर दिन दहाड़े घर में हुई खौफनाक वारदात

    follow on google news