Betul News: बैतूल में ऑयल मिल के मालिक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. गंज थाना इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में उनकी फैक्ट्री में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. हमले में कृष्ण ऑयल मिल के संचालक दिनेश चंद्र अग्रवाल बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर कर ली है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
घटना गंज थाना इलाके की है. औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कृष्णा ऑयल मिल के संचालक दिनेश चंद्र अग्रवाल को सोमवार की शाम किसी व्यक्ति का फोन आया. उसको तेल देने के लिए वे मिल पर गए. काफी देर तक वापस नहीं आने पर उनके बेटे ने उन्हें फोन लगाया. फोन नहीं उठने पर, उनका बेटा मिल पर पहुंचा. जहां दिनेश चंद्र अग्रवाल का वाहन बाहर खड़ा था. जब बेटे ने शटर उठाकर देखा तो दिनेश चंद्र अग्रवाल घायल हालत में पड़े हुए थे. उन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: भिंड: नौकरी नहीं मिलने से नाराज युवक ने CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ की टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की तलाश
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दिनेश चंद्र अग्रवाल की हालत गंभीर है, वे बेहोशी की हालत में हैं. इसलिए घटना से संबंधित जानकारी पुलिस को तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. तफ्तीश के लिए पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंची. वहां एक पाइप भी पड़ा मिला था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे ही मारपीट की गई थी.
तेजी से जांच में जुटी पुलिस
गंज थाना टीआई एबी मर्सकोले का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनेश चंद्र अग्रवाल, जिनकी आयल मिल है. उनको अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हथियारों से चोट पहुंचाई गई है. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर ली है. आरोपी की तलाश की जा रही है. टीआई का कहना है कि जांच में घटना के कारण सामने आएंगे. घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम के द्वारा कराई जाएगी. जांच बारीकी से की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.