Udaipura, Raisen: रायसेन जिले में स्कूली छात्र द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है. रायसेन के उदयपुरा में 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्र ने फांसी लगाने से पहले सोशल मीडिया पर दुख भरा स्टेटस डाला था. इसलिए इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है.
उदयपुरा के ब्रम्हनगर में 17 वर्षीय स्कूली छात्र की आत्महत्या हर तरफ सन्नाटा छा गया. किशोर एक निजी स्कूल में 11वी का छात्र था. पुलिस ने मृतक का पोस्ट मार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में कराया. मर्ग कायम कर लिया गया है और पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने जब मृतक का मोबाइल चेक किया तो उसमें दुख भरा स्टेटस डला था, जिसकी वजह से हत्या का शक नहीं है.
ये भी पढ़ें: खरगोन: बच्चे के साथ मिली 3 साल पहले किडनैप हुई नाबालिग, गुजरात से गिरफ्तार किया आरोपी
“भगवान मैं आपके पास आ रहा हूं”
आत्महत्या करने वाला छात्र अपने मां-बाप ता इकलौता बेटा था. 11वी में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर दुख भरा स्टेटस डाला था. जानकारी के मुताबिक उसने अंग्रेजी में लिखा था कि ‘मेरा मूड खराब है.भगवान मैं आपके पास आ रहा हूं’. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि उनको पता ही नहीं चला कि उनका बेटा किसी डिप्रेशन में है या किसी प्रेम-प्रसंग की वजह से वह परेशान है. यदि पता लग जाता तो नाबालिग बेटे को समझा सकते थे.
हत्या का नहीं है मामला
थाना प्रभारी एम एल भाटी ने बताया कि उनको सुबह-सुबह खबर मिली थी कि उदयपुरा के ब्रह्मनगर में 17 वर्षीय ने फांसी लगाई है. इसके बाद घटनास्थल पर उदयपुरा पुलिस पहुंची. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक का मोबाइल चेक किया, उसके मोबाइल में सैड स्टेटस डला था, इसी वजह से मामला हत्या का नहीं लगता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.