Case against Sahara India: सतना में सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत रॉय समेत कंपनी के 4 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. मामला निवेशकों के 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का है. सिटी कोतवाली पुलिस ने सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत रॉय समेत सहारा क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, डायरेक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव और करूणेश अवस्थी पर मामला दर्ज किया है. इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 एवं मप्र निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 (1) के तहत मामला दर्ज किया है.
आवेदनकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने खुद के अलावा सतना के जमाकर्ताओं के 10 करोड़ रुपये जमा किए हैं. इसके अलावा सतना के जमाकर्ताओं ने कंपनी में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है. आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि निवेश लेने के बाद कंपनी द्वारा समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है.
यह पढ़ें: शिवपुरी: मंत्री की विकास यात्रा के लिए सड़कों पर फायर ब्रिगेड से की जा रही धुलाई, लोगों में नाराजगी
कंपनी ने निवेश के बाद नहीं लौटाए रुपये
पुलिस के मुताबिक सिंधी कैम्प निवासी जितेन्द्र कुमार गावरी ने आरोप लगाया कि सहारा इंडिया मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, स्टार मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड समेत कई अन्य कंपनियों ने मैच्योरिटी का वादा कर बड़ी रकम का निवेश करवाया. इसके झांसे में आकर जितेन्द्र ने 7 लाख 49 हजार का निवेश किया, जिसके एवज में निर्धारित अवधि पूरी होने पर 13 लाख 62 हजार मिलने थे. जितेंद्र ने आरोप लगाया कि जब मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर ब्याज सहित रकम वापस करने की बारी आई तो कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए.
सतना के जमाकर्ताओं ने 300 करोड़ रुपए का निवेश किया
जितेंद्र कुमार सहारा इंडिया पोस्ट ऑफिस के एजेंट रहे हैं. जितेंद्र कुमार ने आरोप लगया कि सहारा ग्रुप की कई कंपनियों में सतना के जमाकर्ताओं ने 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने आवेदन में आरोप लगाया कि निवेश करवाने के बाद कंपनी पैसों का भुगतान नहीं कर रही है. मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर कंपनी द्वारा रकम वापस नहीं की जा रही है. सिटी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.