Guna news: दबिश देने गई पुलिस टीम को पड़ गए लेने के देने, बदमाश ने तान दी लोडेड पिस्टल

गुना जिले के राघोगढ़ में फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को लेने के देने पड़ गए. कई मामलों में फरार बदमाश मंगल सिंह गुर्जर को जब पुलिस टीम पकड़ने पहुंची तो आरोपी ने पुलिस के ही ऊपर बंदूक तान दी. 

mp crim news, Crime News, Pistol, MP Police, Police team, Raghogarh, Guna, guna newsn update, guna breaking news
mp crim news, Crime News, Pistol, MP Police, Police team, Raghogarh, Guna, guna newsn update, guna breaking news
social share
google news

MP News: गुना जिले के राघोगढ़ में फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को लेने के देने पड़ गए. कई मामलों में फरार बदमाश मंगल सिंह गुर्जर को जब पुलिस टीम पकड़ने पहुंची तो आरोपी ने पुलिस के ही ऊपर बंदूक तान दी.  हालांकि पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया और बड़ा हादसा होने से बच गया.

पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश मंगल सिंह गुर्जर राघौगढ़ के साबरीनाथ गांव के पास खेत में बैठा हुआ है. राघौगढ टीआई जुबेर खान ने पुलिस फोर्स के साथ साबरीनाथ गांव के पास घेराबंदी करते हुए बदमाश मंगल सिंह गुर्जर को टारगेट पर लिया. पुलिस टीम जैसे ही मंगल सिंह के पास पहुंची तभी आरोपी ने अपनी अवैध पिस्टल पुलिस के ऊपर तान दी. पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को दबोच लिया गया एवं जिसके हाथ से पिस्‍टल छीनकर गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने जब आरोपी की पिस्‍टल को चैक की तो उसकी मैगजीन में 04 कारतूस लोड पाये गये. आरोपी मंगल सिंह गुर्जर से बरामद अवैध देशी पिस्‍टल, 04 राउण्‍ड व घटना में प्रयुक्‍त स्‍कॉर्पियो गाड़ी MP04 CK 9279 को पुलिस द्वारा विधिवत जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध राघौगढ़ थाने में पृथक से अप.क्र. 510/23 धारा 25/27 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. आरोपी मंगल सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है. मंगल सिंह के साथियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि फरियादी प्रीतम सिंह गुर्जर के ऊपर मंगल सिंह गुर्जर और उसके साथी सूरज गुर्जर, दौलत सिंह गुर्जर, दशरथ सिंह गुर्जर, लक्ष्‍मण गुर्जर, वीर सिंह गुर्जर, देवन्‍द्र गुर्जर, रवि गुर्जर, बंटी गुर्जर, ईश्‍वर गुर्जर, भैयालाल गुर्जर, जशवंत गुर्जर, धरमू गुर्जर व राजू गुर्जर ने लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया था. आरोपियों की तलाश की जा रही थी. छापेमारी के दौरान मंगल सिंह गुर्जर ने पुलिस पर ही पिस्टल तान दी थी. लेकिन आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: MPPSC Result : राज्यसेवा 2019 का अंतिम परिणाम जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानें कौन है टॉपर

    follow on google news