क्राइम

गुना: पुलिस थाने में थूकने पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाया, ASP ने बोला ‘ये गलत है’

GUNA NEWS: मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने थाना परिसर में थूकने पर पाबंदी लगाने एक अजीबोगरीब पोस्टर लगा दिया. जिस पर अब विवाद खड़ा होने लगा है. गुना के कैंट थाना परिसर में एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है कि ‘यहां पर जो थूकता है, वह कुत्ता है’. कुछ लोगों ने […]
guna news guna police mp news mp police
तस्वीर: विकास दीक्षित, एमपी तक

GUNA NEWS: मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने थाना परिसर में थूकने पर पाबंदी लगाने एक अजीबोगरीब पोस्टर लगा दिया. जिस पर अब विवाद खड़ा होने लगा है. गुना के कैंट थाना परिसर में एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है कि ‘यहां पर जो थूकता है, वह कुत्ता है’. कुछ लोगों ने इस पोस्टर का फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद से ही मध्यप्रदेश पुलिस की इस हरकत पर लोग नाराज हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब ये पोस्टर वायरल होने लगा है. पुलिस की आलोचना होते देख गुना के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह चौहान बोले ‘अगर थाना परिसर में ऐसा हुआ है तो ये गलत है’. अब पुलिस अधिकारी इस पोस्टर को हटाने की बात कर रहे हैं.

दरअसल कैंट थाना पुलिस थाना परिसर में स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है. लेकिन थाने में आने वाले पुलिसकर्मी और बाहरी लोग थाना परिसर में किसी भी जगह गुटखा-तंबाकू थूकते हैं. इससे कैंट थाना पुलिस के अधिकारी परेशान हो गए. कई बार लोगों को समझाया लेकिन जब स्टाफ में मौजूद पुलिसकर्मी ही स्वच्छता को लेकर जागरुक नहीं दिखे तो थाना प्रभारी ने ये पोस्टर लगवा दिया. पोस्टर पर लिखी बात लोगों को नागवार गुजरी. थाना परिसर में आने वाले लोगों का कहना है कि ‘यदि स्वच्छता को लेकर पुलिसकर्मी और बाहरी लोग समझ विकसित नहीं कर पा रहे हैं तो क्या पुलिस कुछ भी आपत्तिजनक बात लिखकर लोगों को समझाएगी?. समझाने का ये कौन सा पुलिसिया तरीका है?’.

नए भवन में लग रहा है थाना
हाल ही में कैंट पुलिस थाना पुराने भवन को छोड़कर करोड़ों की लागत से निर्मित नवीन भवन में शिफ्ट हुआ है. इस सर्व सुविधायुक्त नई बिल्डिंग में पुलिसकर्मियों के लिए अलग-अलग कक्ष हैं. टॉयलेट और फर्नीचर भी है. पुलिस नहीं चाहती कि जैसे हालात पुराने थाना परिसर के हुआ करते थे, वैसे नए के भी हो जाएं. इसलिए गंदगी करने वालों पर रोक लगाने के लिए इस तरह का पोस्टर लगा दिया गया.

एएसपी बोले, ‘हटवा दूंगा पोस्टर’
एएसपी विनोद कुमार सिंह चौहान ने बताया कि थाना परिसर में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरुक करना चाहिए. लेकिन इस तरह के आपत्तिजनक पोस्टर लगाना तो गलत बात है. मैं तुरंत थाना प्रभारी से बात करके ये पोस्टर हटवा दूंगा. थाना स्टाफ को समझाइश देंगे कि लोगों को जागरुक करने के दूसरे सकारात्मक तरीके अपनाएं.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया