Suicide In Guna: गुना जिले में सूदखोरों से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. उसने सुसाइड नोट में सूदखोरों के नाम लिखे हैं. ये भी लिखा है कि वह ब्याज दे-देकर परेशान हो गया था. मृतक ने कुछ दिन पहले इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी. पुलिस ने सूदखोर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला गुना के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव का है. जहां सूदखोरी के जाल में फंसकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. ब्याज देने से परेशान होकर उसने नेशनल हाईवे पर वाहन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या की वजह का खुलासा मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट से हुआ. उसने लिखा है कि वह सूदखोरों का चक्रवृद्धि ब्याज दे देकर परेशान हो गया है.
ये भी पढ़ें: मुरैना: भूसे से भरे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो सगे भाई और एक बहन सहित 4 की हुई मौत
ब्याज के लिए करते थे झगड़ा
मृतक का नाम गिर्राज साहू है. उसके पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने लॉकडाउन के वक्त टेंट हाउस व्यवसाय के लिए सामान लिया था. ये सामान ब्याज पर रुपये लेकर खरीदा था. सूदखोरों के चक्रवर्ती ब्याज को दे देकर वो परेशान हो गया था. लॉकडाउन की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी, लेकिन सूदखोर गोपाल मीना,डब्बू मीना और जसमन मीना अपना पैसा वापिस मांग रहे थे. मृतक ने लिखा है कि इसे लेकर आरोपी आए दिन लड़ाई-झगड़े करते थे.
पुलिस की लापरवाही?
जानकारी के मुताबिक सूदखोरों से परेशान होकर गिर्राज साहू ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. मृतक ने 13 फरवरी को पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक के घर से भी सूसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम लिखे गए हैं.
1 Comment
Comments are closed.